Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala शादी की तस्वीर आई सामने, कपल से नजर हटाना है मुश्किल

Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala wedding photo

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala wedding photos surfaced: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में कई दिनों से पूरे रीति-रिवाजों के साथ चल रही हैं. इस साल अगस्त के महीने में इस कपल ने सगाई की थी और आज दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं. नागा (Naga Chaitanya) और शोभिता (Sobhita Dhulipala) की शादी का समारोह सुबह हैदराबाद के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में चल रहा है. इस खास दिन पर इस कपल की पहली तस्वीरें भी ऑनलाइन वायरल हो गई हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में नागा (Naga Chaitanya) और शोभिता (Sobhita Dhulipala) बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और दोनों ने खूबसूरत पारंपरिक ड्रेस भी पहनी हुई है, जिससे हर किसी के लिए अपनी नजरें हटाना मुश्किल है.

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) अपने पारंपरिक परिधानों में बेहद प्यारे लग रहे हैं, दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कपड़े पहने हैं. नागा चैतन्य ने हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना था. वहीं शोभिता धुलिपाला कांजीवरम साड़ी और पारंपरिक गहने पहने हुए बेहद प्यारी लग रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में ये दोनों कपल एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं और दोनों की मुस्कुराहट बता रही है कि ये कपल अपनी जिंदगी के नए सफर के लिए काफी उत्साहित हैं. इस कपल की तस्वीर नागा चैतन्य के फैन पेज ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर की है.

दूल्हे चैतन्य भी अपनी पत्नी से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. आपको बता दें, नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी की रस्में पूरे 8 घंटे तक चलीं. साउथ रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी से पहले कपल की राठ सेरेमनी काफी अहम रस्म होती है.

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के अपनी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु से अलग होने की खबर साल 2021 में सामने आई थी, दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर आपसी सहमति से अलग होने की खबर शेयर की थी. हालांकि, आज तक दोनों के अलग होने की वजह सामने नहीं आ सकी. दोनों के अलग होने के बाद साल 2022 के बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के रिलेशनशिप की अफवाह उड़ी थी। इसके बाद साल 2024 में ही नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की खबर ने सबको चौंका दिया था. इनकी सगाई की खबर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के पिता नागार्जुन अक्किनेनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक फोटो शेयर करके दी थी. अब ये कपल आज यानी 4 दिसंबर को शादी कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *