Naagin 7 : करणवीर मेहरा बनेंगे नागिन 7 के नागराज, ईशा मालवीय के साथ जोड़ी मचाएगी धमाल

Naagin 7

Naagin 7: टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित शो नागिन 7 को लेकर फैंस अब काफी एक्साइटेड हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईशा मालवीय को नागिन 7 (Naagin 7) की लीड एक्ट्रेस के रूप में फाइनल कर लिया गया है, जिसके चलते उन्होंने हाल ही में फोटोशूट भी करवाया है। इस रिपोर्ट के साथ एक और रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि नागराज के लिए मेकर्स ने करणवीर मेहरा (karanvir mehra) का नाम लगभग फाइनल कर दिया है।

Naagin 7
Naagin 7

बिग बॉस 18 विजेता करणवीर मेहरा बनेंगे नागराज

जी हां, नागराज के रोल के लिए करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना जैसे नाम के कयास काफी पहले से ही लगाई जा रहे थे। ऐसे में नागिन 7 के लिए करणवीर मेहरा का नाम अब पक्का माना जा रहा है। बिग बॉस (18 big boss 18 winner)के विजेता करणवीर मेहरा के फैन्स कब से यह चाह रहे थे कि की करकरणवीर मेहरा ही नागिन 7 में नागराज बने(Naagin 7 caste) , जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई बार उनकी फेक तस्वीरें भी वायरल की गई, पर अब लगता है की फैन्स की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।

Tv इंडस्ट्री में करणवीर मेहरा अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में यदि उन्हें नागराज का किरदार मिलता है तो करणवीर मेहरा की दमदार परफॉर्मेंस और ईशा की मासूमियत इस शो को नई बुलंदियों पर पहुंचा देगी। करणवीर मेहरा ने अपनी एक्टिंग के जौहर से कई बार दर्शकों का दिल जीता है। वही नागराज का रोल करणवीर के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है जिसकी वजह से उन्हें फैंटसी और माइथॉलजी शो में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।

ईशा और करण की जोड़ी मचाएगी धूम

ईशा मालवीय की नागिन 7 (Naagin 7)में लीड एक्ट्रेस बनने की खबर से दर्शक पहले ही काफी एक्साइटेड हैं। वही करणवीर के नागराज बनने की खबर ने सोशल मीडिया पर और ज्यादा हलचल मचा दी है। फैंस लगातार पोस्ट और कमेंट के जरिए मेकर से आधिकारिक पुष्टि की मांग कर रहे हैं क्योंकि काफी लंबे समय से फैन्स प्रोमो का इंतजार कर रहे हैं ताकि फैंस को पता चल सके की नागिन 7 में आखिरकार अपनी एक्टिंग का जादू कौन बिखरने वाला है?

Read More: Soundarya Death Case : 22 साल बाद खुला Actress Soundarya की मौत का राज! रचा गया था षड्यंत्र, एक्टर पर लगा हत्या का आरोप

कुल मिलाकर यदि मीडिया रिपोर्ट्स की बात सच निकली और ईशा मालवीय और करणवीर की जोड़ी नागिन 7 में एक साथ आई तो यह फ्रेश जोड़ी इस सुपरनैचुरल फ्रेंचाइजी सीरीज को नए आयाम पर लेकर जाएगी जो कि शो के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *