Muslim Ban in Navratri Garba : भोपाल में नवरात्रि गरबा में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर रोक, सपा नेता बोले- ‘मुस्लिम लड़के…’

Muslim Ban in Navratri Garba : नवरात्रि के पावन नौ दिन चल रहें हैं, जिसमें माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। कई राज्यों में गरबा और डांडिया का आयोजन होता है। मध्य प्रदेश में इस बार नवरात्रि पर राजनीतिक लड़ाई देखने को मिल रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने गरबा पंडालों में मुस्लिम लडके और लड़कियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। यही नहीं नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों में आने से लेकर नॉन-वेज की दुकानें तक बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। जिससे प्रशासन के फरमान और संगठनों के पोस्टर राजनीति का नया मुद्दा बन गए हैं। कांग्रेस इसे बीजेपी का एजेंडा कहकर हमला कर रही है, तो बीजेपी समर्थक संगठन अपनी सुरक्षा और धर्म की रक्षा का बहाना बना रहे हैं।

गरबा पंडालो में दिखाना होगा ID कार्ड

माता दुर्गा की भक्ति के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले की गाइडलाइन विवाद का कारण बन गई है। प्रशासन ने गरबा आयोजनों के लिए सख्त नियम बनाए हैं, जिनमें पहचान पत्र के बिना पंडाल में जाने पर रोक, CCTV कैमरे, आग से सुरक्षा, पहली मदद का इंतजाम और संदिग्ध सामान व हथियारों पर सख्ती शामिल है। इसके अलावा, बिजली की सुरक्षा के लिए प्रमाणपत्र जरूरी किया गया है।

गरबा पंडालों गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन

भोपाल के कई गरबा पंडालों के बाहर विवादित पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें गैर-हिंदुओं के आने पर रोक का दावा किया गया है। श्रीकृष्ण सेवा समिति ने खुले तौर पर गैर-हिंदुओं के आने का विरोध किया है। समिति के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने कहा, “हमारे त्योहार में आने वालों को गंगाजल दिया जाएगा और गौमूत्र का छिड़काव किया जाएगा। यह हमारी परंपरा और अपनी रक्षा का तरीका है। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं घुस सकेगा।” समिति के कार्यकर्ता लाठी लेकर पंडालों में तैनात रहेंगे।

‘गरबा में मुस्लिम लड़के न जाएं’ – एसटी हसन

मध्य प्रदेश में गरबा में गैर-हिंदुओं को न आने देने की बात पर, समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. एसटी हसन ने मध्य प्रदेश सरकार के पक्ष में बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं भी मानता हूं कि मुसलमानों को इसमें हिस्सा नहीं लेना चाहिए। मुसलमान लड़कों को कहना है कि हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें।” इस पर लव जिहाद का मुद्दा उठा तो, एसटी हसन ने कहा कि यह सिर्फ वोट लेने का तरीका है।

यह भी पढ़े : Azam Khan on Akhilesh Yadav : सपा में रहेंगे या बसपा में जाएंगे, रिहाई के बाद आज़म खान ने दिया हिंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *