Murder of young man in Chorhata of Rewa: रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरैया टोला में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो महिला सहित चार संदेहियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम दुआरी निवासी विकास द्विवेदी उर्फ पिंटू परोहा की बीती रात करीब 12 बजे अमरैया टोला में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। वारदात की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं चार संदेहियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई।
बताया जा रहा है कि अमरैया टोला में वीरेंद्र उर्फ़ बबली कोरी द्वारा एक झोपड़ी बनाई गई थी, स्थानीय लोगों का आरोप है कि वीरेंद्र द्वारा यहां पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता था। बीती रात वह झोपड़ी किसी ने जला दी। आशंका जताई जा रही है कि यह झोपड़ी मृतक द्वारा ही जलाई गई है। जिसके बाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई है और हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया गया कि मृतक पिंटू परोहा के ऊपर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।