Site icon SHABD SANCHI

MI vs DC: दिल्ली को पछाड़ प्लेऑफ में दाखिल हुई Mumbai Indians, हार्दिक की टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत

MI vs DC: आईपीएल अब अपने पिछले दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। हार्दिक की टीम इस सीजन में टॉप-4 में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। उनसे पहले जीटी, आरसीबी और पीबीकेएस प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी। इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

सूर्यकुमार यादव ने MI को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। MI vs DC

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 23 के स्कोर पर रोहित के रूप में लगा, वे 5 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और रेयान रिकेल्टन के बीच 25 रनों की छोटी साझेदारी हुई। रिकेल्टन 25 रन बनाकर आउट हुए जबकि जैक्स ने 23 रन बनाए। तिलक वर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 100 की स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मैच में 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की। उनका साथ नमन धीर ने दिया।

सूर्यकुमार यादव ने 73 रन की नाबाद पारी खेली। MI vs DC

सूर्य ने 43 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं नमन धीर 8 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के लगाए। मुंबई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन बनाए और इसकी बदौलत उनकी टीम 180 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम के विकेट गिरने का सिलसिला दूसरे ओवर में ही शुरू हो गया।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी विफल रही।

इस मैच में दिल्ली की कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस 6 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (11), अभिषेक पोरेल (6), ट्रिस्टन स्टब्स (2) बिना कुछ खास किए आउट हो गए। विप्रराज निगम ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए लेकिन वह भी 11 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। समीर रिजवी कुछ देर क्रीज पर टिके लेकिन उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला और वह 35 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। रिजवी दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके आउट होने के बाद मुंबई के लिए जीत महज औपचारिकता रह गई। मुंबई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह रहे, दोनों ने 3-3 विकेट लिए।

Read Also : Jyoti Malhotra Confession : ‘लवजिहाद’ से शुरू हुई थी YouTuber ज्योति की पाकिस्तानी जासूस बनने की कहानी

Exit mobile version