Jyoti Malhotra Confession : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पुलिस हिरासत में नए-नए खुलासे कर रही है। जासूस ज्योति से चार जाँच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। अब ज्योति मल्होत्रा ने एक और बड़ा खुलासा किया है। ज्योति के चैट से भी कई बड़े सवालों के जवाब सामने आए हैं। ज्योति के संबंध पहलगाम हमले से जुड़े पाए गए हैं। यही नहीं ज्योति पाकिस्तानी जासूस दानिश द्वारा बेहला-फुसला कर लव जिहाद के बाद बनी। दानिश ने पहले ज्योति को प्रेम जाल में फंसाया और दानिश की पहली पत्नी ने ज्योति का ब्रेनवाश कर निकाह के लिए तैयार किया और फिर धर्म परिवर्तन कराया। यहीं से ज्योति ने पाकिस्तान के लिए जासूसी शुरू की।
ऐसे हुआ था ज्योति और दानिश का निकाह
दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए अपनी पत्नी का इस्तेमाल किया और उसकी पत्नी ने उसका ब्रेनवाश किया कि इस्लाम में चार शादियां जायज है तुम मेरी पति से अगर विवाह करना चाहती हो तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है और खुद दानिश की पत्नी ने ही ज्योति को इस्लाम कबूल करवाया। पाकिस्तानी हाई कमीशन में ही एक मौलवी ने दानिश और ज्योति का निकाह करवाया उसके बाद दानिश और ज्योति दोनों हनीमून पर इंडोनेशिया भी गए।
इस्लाम कबूलने के बाद भी हिन्दू बनकर रह रही थी
दानिश से निकाह के बाद ज्योति ने इस्लाम कबूल कर लिया था। लेकिन दानिश को ज्योति से जासूसी करानी थी इसलिए उसने ज्योति से कहा था कि वह अपनी पहचान हिन्दू धर्म की ही रखे। इसलिए इस्लाम कबूलने के बाद भी ज्योति ने कागजो पर अपना नाम ज्योति मल्होत्रा ही रखा। इस तरह ज्योति इस्लाम धर्म को मानती थी लेकिन हिन्दू बनकर पाकिस्तान के लिए काम कर रही थी।
दानिश के कहने पर बनी थी Youtuber Jyoti
दानिश से निकाह के बाद ही ज्योति यूट्यूबर बनी। कुछ साल पहली ही वह लोकप्रिय यूट्यूबर बनकर उभरी। उसके वीडियोस में न केवल खाना बनाना बल्कि भारतीय संस्कृति, परिवारिक मूल्यों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर संवाद होता था। लेकिन हाल ही में खुफिया एजेंसियों को उसके खिलाफ कुछ चौंकाने वाली जानकारियाँ मिलीं। जिसमें ज्योति पाकिस्तानी सभ्यता को अच्छा और भारतीय संस्कृति को खराब बताती थी।
काम के बहाने दुबई गई थी ज्योति | Jyoti Malhotra Confession
सूत्रों के अनुसार, ज्योति कुछ महीनों पहले निजी काम के बहाने दुबई गई थी, लेकिन वहाँ से वह पाकिस्तान पहुंची और चुपचाप एक सरकारी आयोजन में बतौर “विशेष अतिथि” शामिल हुई। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के कई रिटायर्ड सैन्य अधिकारी, राजनयिक और आईएसआई से जुड़े लोग भी मौजूद थे।
Pakistan में ज्योति को मिल रही थी VIP सुविधा
पाकिस्तान में जिस तरह से उसे सुरक्षा प्रदान की गई, और जिन लोगों से उसकी मुलाकात करवाई गई, उससे भारतीय एजेंसियों को शक हुआ कि यह केवल एक निजी यात्रा नहीं थी। पाकिस्तान की मीडिया ने भी उसे ‘भारत की समाजसेवी और यूट्यूबर’ बताकर प्रचारित किया – जिसने और भी सवाल खड़े कर दिए।
क्या Pahalgam हमले से जुड़े हैं ज्योति के तार?
भारतीय खुफिया एजेंसियों को सबसे बड़ा सुराग तब मिला, जब एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर ज्योति का इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें वह भारत सरकार की नीतियों की आलोचना करती दिखी।
उसने कश्मीर मुद्दे पर भी विवादास्पद बयान दिए, और पाकिस्तान के ‘सकारात्मक’ रवैये की तारीफ की। इतना ही नहीं, उसके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियोज़ ऐसे अपलोड हुए, जिनमें संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें और जानकारियाँ साझा की गईं थीं जो एक सामान्य यूट्यूबर की पहुंच से बाहर की बात लगती है। जिसमे उन्होंने देश के खिलाफ बाते की देश की ख़ुफ़िया जानकारिया पाकिस्तान को दी। ज्योति के पासपोर्ट, बैंक अकाउंट, यात्रा इतिहास और विदेशी ट्रांजैक्शन की जांच हो रही है।
यह भी पढ़े : Indigo Flight Accident : इंडिगो फ्लाइट पर गिरी बिजली, अगला हिस्सा टूटा, 227 यात्रियों की सांसे थमी