CSK vs MI IPL Cricket Match Score : नूर अहमद ने आगे नहीं चले Mumbai Indians के बल्लेबाज,155 रन पर ढेर हुई MI

CSK vs MI IPL Cricket Match Score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच CSK के होम ग्राउंड चेपक पर खेला जा रहा है। एक मैच के बैन के चलते हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही है।

टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी चुनी। CSK vs MI IPL Cricket Match Score

मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए हैं। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं, दीपक चाहर 15 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की तरफ से नूर अहमद ने 4 विकेट लिए। वहीं, खलील अहमद ने 3 विकेट लिए।

शून्य पर आउट होने वाले Rohit Sharma का नाम सबसे ऊपर है।

रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘0’ के स्कोर पर आउट होने की लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में खलील अहमद की गेंद पर शिवम दुबे ने उनका कैच लिया। आईपीएल इतिहास में यह 18वां मौका है जब रोहित शर्मा जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं। अब उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है।

सूर्यकुमार यादव के हाथों में मुंबई की कमान | CSK vs MI live Match

सूर्यकुमार यादव रविवार 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। हार्दिक पांड्या आईपीएल के पिछले संस्करण के फाइनल मैच में खराब ओवर-रेट के लिए उन पर लगाए गए एक मैच के प्रतिबंध की अवधि पूरी करेंगे और उनकी अनुपस्थिति में सूर्या को एमआई की कप्तानी सौंपी गई है।

Read Also : CSK vs MI: चेन्नई की पिच पर किसका होगा जलवा, गेंद या बल्ला?यहां जानें Pitch की पूरी Report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *