Multibagger Stock: हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार और मंगलवार दोनो दिन ही गिरावट रही. वहीं कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने गिरते मार्केट में भी निवेशकों को मुनाफा दिया. इन्हीं एक Swadeshi Industries and Leasing Ltd का है. यह शेयर पिछले काफी समय से अपर सर्किट छू रहा है. सोमवार को भी इसमें 2℅ का अपर सर्किट लगा. इस तेजी के साथ यह दोपहर 12 बजे 97.98 रुपये पर कारोबार कर रहा था. फिर आज यानी मंगलवार को भी 2 फीसदी का अपर सर्किट लगाया. इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. एक समय इसकी कीमत एक रुपये से कम थी.
यह शेयर पिछले काफी समय से मल्टीबैगर बना हुआ है और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है. इसमें लगातार तेजी आ रही है. यह शेयर दो महीने से कुछ ज्यादा समय में ही दोगुना मुनाफा दे चुका है. 20 अगस्त को इसकी कीमत 47.51 रुपये थी. अब यह शेयर करीब 98 रुपये (97.98 रुपये) पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में देखें तो इसने करीब ढाई महीने में निवेश की रकम को दोगुना कर दिया है.
6 महीने में धांसू रिटर्न
यह स्टॉक 6 महीने में निवेशकों को धांसू रिटर्न दे चुका है. 6 महीने पहले शेयर का भाव ₹10.74 का था. अब इसका भाव ₹97.98 है. ऐसे में इसने 6 महीने में 800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे दिया है. अगर आपने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आज वह रकम बढ़कर 9 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होती. यानी आपको 6 महीने में एक लाख रुपये के निवेश पर 8 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता.
साल भर में गजब मुनाफा
इस शेयर ने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है. एक साल पहले इसकी कीमत 2.66 रुपये थी. अब यह शेयर 97.98 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस प्रकार देखें तो इस शेयर ने एक साल में 3500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी इसने एक साल में एक रुपये के निवेश को 36 लाख रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। निवेशकों को एक साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 35 लाख रुपये का मुनाफा हुआ है.
इतने समय में बनाया करोड़पति?
Swadeshi Industries के Stock ने मात्र 52 महीने में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 18 जून 2021 को इस शेयर की कीमत मात्र 95 पैसे थी. अब यह 97.98 रुपये रुपये पर पहुंच गया है. यानी करीब 52 महीने में यह शेयर निवेशकों को 10000% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. 52 महीने पहले अगर आपने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती.
