RBI का नया AI सिस्टम ‘MuleHunter AI’ करेगा बैंक फ्रॉड पर वार, जानिए कैसे बचाएगा आपका पैसा

MuleHunter AI

MuleHunter AI: भारत में डिजिटल फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इस खतरे को निपटाने के लिए अब आरबीआई ने एक नई तकनीक को अपनाया है जिसका नाम है MuleHunter AI, यह एक प्रकार का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सिस्टम है जो बैंक खाते में चल रही धोखाधड़ी की गतिविधियों की पहचान आसानी से कर लेगा। तो चलिए लिए हम जानते हैं क्या है MuleHunter AI और किस प्रकार आम लोगों के लिए फायदेमंद होगा।

MuleHunter AI
MuleHunter AI

क्या है MuleHunter AI?

MuleHunter AI एक प्रकार का मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल है जिसे Reserve Bank Innovation Hub (RBIH) के द्वारा विकसित किया गया है इसका मकसद उन सभी बैंक खातों की पहचान करना है जो money mule के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहे हैं यानी ऐसे खाते जिनके जरिए फ्रॉड का पैसा इधर-उधर किया जाता है।

किन बैंकों ने अपनाया है यह सिस्टम?

RBI ने इस सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे बैंकों के साथ शुरू किया है कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस सिस्टम की एक्यूरेसी कारी 95% तक हो गई है जिस कारण याद सिस्टम बेहद प्रभावित है अब आरबीआई इसे और 15 से ज्यादा बैंकों में लागू करने की तैयारी कर रही है।

कैसे करता है काम MuleHunter AI?

यह ए टूल करीब 19 तरह के अलग-अलग पैटर्न को पहचानने में सक्षम है जो फ्रॉड से जुड़ा होता है जैसे ही कोई ट्रांजैक्शंस सब के संदेह में लगता है तो यह सिस्टम तुरंत व्यक्ति को अलर्ट कर देता है और बैंक उसे खाते में नजर रखकर उसे ब्लॉक करता है।

और पढ़ें: 1 August से बदल गए UPI के नियम, अब रोज़ 50 बार से ज़्यादा Balance Check नहीं कर सकेंगे

आम ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?

इस ए टूल का इस्तेमाल होने से आम ग्राहक के खाते की सुरक्षा बढ़ेगी और फ्रॉड से जुड़े लेनदेन भी जल्दी पकड़े जाएंगे जिससे बैंकिंग सिस्टम में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ेगा।

क्या हैं चुनौतियां?

हालांकि यह तकनीक काफी एडवांस लेवल की है लेकिन अभी शुरुआती दौर में यह काफी अच्छी साबित हो रही है सभी बैंकों के पास जरूरी तकनीकी संसाधन नहीं है जिस कारण उन्हें AI/ML एक्सपोर्ट की जरूरत होगी। इसके साथ ही लगातार नए फ्रॉड तरीकों से मुकाबले के लिए आपको सिस्टम को अपडेट करते रहना होगा।

MuleHunter AI एक प्रकार का क्रांतिकारी कदम ही है जो आने वाले समय में भारत की बैंकिंग प्रणाली को और भी ज्यादा सुरक्षित कर सकता है यह तकनीक न केवल बैंक को धोखेबाजी से बचाएगी बल्कि आम लोगों के पैसे को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *