यूपी के दिग्गज नेता रहे मुलायम की बहू का होगा तलाक!, बेटे ने लिखा ऐसा पोस्ट

यूपी। उत्तर-प्रदेश की राजनीति में दमखम रखने वाले मुलायम सिंह यादव के परिवार में एक बार फिर फूट पड़ती नजर आ रही है। मुलायम का बेटा एवं अखिलेश यादव के छोटा भाई प्रतीक यादव की एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें उन्होने अपनी पत्नी एवं बीजेपी नेता अर्पणा यादव से तलाक लेने की बात कर रहे है।

प्रतीक ने लिखी ऐसी पोस्ट

प्रतीक यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं जल्द से जल्द इस स्वार्थी औरत यानि की अर्पणा यादव से तलाक लेने जा रहा हूं। इसने मेरे पारिवारिक रिश्ते को बर्बाद कर दिया। ये सिर्फ मशहूर और प्रभावशाली होना चाहती है। इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है, लेकिन इसे कोई परवाह नहीं, क्योंकि इसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी, और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने इससे शादी की।

2011 में हुई थी शादी

दरअसल 2011 में प्रतीक और अपर्णा की शादी पूरे धूमधाम से हुई थी। यह शादी चर्चा में रही क्योंकि प्रतीक और अपर्णा की शादी में जाने माने उद्योग पति अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन समेत सेलिब्रेटीज हिस्सा लिए थें। जानकारी के तहत प्रतीक और अर्पणा यू ही विवाह बंधन में नही बंधे थे बल्कि दोनों के बीच तकरीबन 8 साल तक दोस्ती रही। खुद अपर्णा ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था। अपर्णा और प्रतीक यादव की एक बेटी प्रथमा है। प्रतीक यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं।

ब्रिटेन में की है पढ़ाई

अर्पणा यादव ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। प्रतीक लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट डिग्री ली है। वहीं प्रतीक बिजनेस करते हैं। साथ ही जिम का संचालन करते हैं। दोनों अपने-अपने कामों में काफी व्यस्त रहते हैं। अपर्णा यादव एक हर्ष संस्था भी चलाती हैं। अपर्णा समाज सेवा के साथ ही शास्त्रीय संगीत में भी पारंगत हैं। अपर्णा को गाने का शौक है। वो एक लोक गायिका भी हैं। दोनों लोग एनिमल लवर हैं। अक्सर पेट्स के साथ सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट देखने को मिल जाती है। अपर्णा वर्तमान में यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। अब अचानक यह तलाक की बात सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *