Reliance AGM 2024 : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित किया। इस बैठक में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए।
सालाना बैठक से पहले कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह शेयरधारकों को बोनस शेयर (RIL Bonus Share) देने पर विचार कर रही है। बोनस शेयर को लेकर कंपनी की बोर्ड मीटिंग 5 सितंबर 2024 को होगी। आइए इस लेख में आसान भाषा में रिलायंस एजीएम (RIL AGM 2024 Key Highlights) की खास बातें जानते हैं।
एजीएम की प्रमुख घोषणाएं (RIL AGM 2024 Key Announcements)
1: मुकेश अंबानी ने जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर लॉन्च करने की घोषणा की। यह ऑफर इस साल दिवाली पर शुरू होगा। इसमें जियो यूजर्स को 100 जीबी तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, इस क्लाउड स्टोरेज में वह अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट जैसे कई डिजिटल कंटेंट और डेटा स्टोर कर सकते है। इस क्लाउड में डेटा-ड्रिवन एआई सेवाएं भी शामिल होंगी।
2: जियो ऑप्टिकल फाइबर के यूजर्स के बारे में जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि 6 महीने में 10 लाख से ज्यादा ग्राहक जियो फाइबर से जुड़ चुके हैं।
3: 5G ग्राहकों को लेकर कंपनी ने कहा कि 2 साल में 13 करोड़ ग्राहक जियो से जुड़ चुके हैं। वहीं, 8 साल में जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। फिलहाल जियो मेंबर्स की संख्या 490 मिलियन से ज्यादा है।
4: AI सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए कंपनी जियो ब्रेन नाम से AI प्लेटफॉर्म ला रही है। कंपनी इस तरह के प्लेटफॉर्म रिलायंस की दूसरी ऑपरेटिंग कंपनियों में भी लाएगी। इसके अलावा कंपनी गुजरात के जामनगर में AI डेटा सेंटर बनाएगी। यह डेटा सेंटर ग्रीन एनर्जी से लैस होगा।
5: मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य आने वाले चार सालों में रेवेन्यू और EBITDA को दोगुना करना है।
6: डिज्नी के साथ पार्टनरशिप को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि इससे एंटरटेनमेंट सेक्टर में नए युग की शुरुआत होगी।
7: कंपनी ने 100 फीसदी स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जियो टीवीओएस लॉन्च किया है। इसे जियो एसटीबी के लिए लॉन्च किया गया था।
8: कंपनी ने इस एजीएम में जियो फोनकॉल एआई को पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर आसानी से एआई का इस्तेमाल करके कॉल को रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा वे वॉयस को टेक्स्ट में भी बदल सकते हैं।
9: रिलायंस रिटेल की सफलता के बारे में ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल स्टोर्स भी टॉप 5 ग्लोबल रिटेलर्स में से एक है।
Read Also : Arjun Pasi Murder Case : अर्जुन पासी हत्याकांड मामला गरमाया , राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी।