बड़वानी। एमपी के बड़वानी जिले में बारिश का ताड़व सामने आ रहा है। शनिवार की अल सुबह हुई ताबड़ तोड़ बारिश के चलते राजपुर और ओझर में रूपा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ गया और यहा बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज बारिश और नदी का बहाव तेज होने के कारण तकरीबन 4 वाहन पानी में खिलौनों की तरह बह गए जबकि कई बस्तियों में पानी भर जाने यहा के ठेला गोमटी समेत कई घर डूब गए है।
19 साल बाद बने ऐसे हालत
बताया जा रहा है कि बारिश से राजपुर में रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आई है। ग्रामीणों का कहना है कि 2006 के बाद नदी ने इतना रौद्र रूप धारण किया है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुच जाने एवं हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया।
तेज बारिश की जताई गई थी आशंका
बड़वानी जिले में जिस तरह मौसम में बदलाव आया था। उसे देखते हुए पहले ही एसएमएस से अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। अब प्रशासन की टीम हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है। बारिश और बाढ़ के चलते यहा का जन-जीवन भी प्रभावित हो गया है। पूरे क्षेत्र में बिजली बंद कर दी गई है तो कई घरों में पानी भर जाने से उनकी ग्रहस्थी बबार्द हो गई। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगो को प्रशासन हटा रहा है और घरों को खाली करवा रहा है। जिससे जनहानि होने से बचाई जा सकें।