एमपीपीएससी की बड़ी तैयारी, प्रदेश भर में भरे जाऐगे आयुर्वेद डॉक्टरों के पद

Ayurvedic doctors representing recruitment drive by MPPSC in Madhya Pradesh

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2025 का आयोजन करने जा रहा है। जिससे प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के खाली पदों को भरा जा सकें। एमपीपीएससी ने आयुर्वेद परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि तकरीबन तीन साल बाद शासन ने इन पदों पर भर्तियां निकाली है।

130 पदो पर होगी भर्ती

एमपीपीएससी ने जो अधिसूचना जारी किया है। उसके तहत मध्यप्रदेश के आयुर्वेद अस्पतालों के लिए लगभग 130 पदों पर भर्ती करने के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। आयोग ने परीक्षा में आवेदन के लिए 13 मार्च से प्रक्रिया शुरू करेंग तथा 7 जून को परीक्षा आयेाजित की जाएगी। 130 में से 50 सामान्य, 12 एससी, 42 एसटी, 19 ओबीसी, 7 ईडब्ल्यूएस के पद रखे गए है।

यह है प्रक्रिया

एमपीपीएससी ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के लिए जो डेट तय किया है, उसके तहत 13 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आवेदन फार्म भरे जा सकेंगे। 28 मई से उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र आवंटित किए जाएंगे। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में केंद्र बनाए जाएंगे। आयोग के मुताबिक 7 जून को आफलाइन परीक्षा रखी जाएगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *