MPPGCL Recruitment 2025: मध्यप्रदेश बिजली विभाग ने प्लांट असिस्टेंट पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी और चयन सीबीटी परीक्षा जैसी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
MPPGCL Recruitment 2025: जो भी युवक आईटीआई करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक बड़ी ख़ुश ख़बरी सामने आई है वो ये है कि MPPGCL यानी मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने प्लांट असिस्टेंट पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन निकाला है। इन पदों हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी जो 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी।
आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। वेतन होगा 25,300 रुपए से 80,500 रुपए तक।
कंपनी ने प्लांट सहायक के कुल 90 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं जिनमें 53 मैकेनिकल ट्रेड्स के लिए और 37 इलेक्ट्रिकल ट्रेड्स के लिए आरक्षित हैं।
श्रेणी अनुसार पदों का विवरण :-
सामान्य श्रेणी के लिए 24 पद, अनुसूचित जाति के लिए 15 पद , अनुसूचित जनजाति के लिए 18, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 24 और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 9 पद आरक्षित हैं। आपको याद दिला दें कि इन पदों के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
MPPGCL Vacancy 2025: योग्यता :-
इन पदों के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है इसके अलावा फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, या वायरमैन जैसे संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से रेगुलर ITI डिग्री भी होनी चाहिए।
ITI परीक्षा में जनरल और OBC दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों ने कम से कम 65 प्रतिशत अंक से पास की हो और SC, ST, EWS, और दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कम से कम 55 प्रतिशत अंकों से पास की हो।
MPPGCL Bharti 2025 Application: एप्लीकेशन फीस:-
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क GST मिलाकर 1,200 रुपए है तो वहीं मध्य प्रदेश के मूल निवासियों , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर), EWS और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ये शुल्क 600 रुपए है जिसका भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड से कर सकते हैं।
MPPGCL Jobs 2025: चयन प्रक्रिया :-
इस पद के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर-बेस्ड परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिसमें100 बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 75 ट्रेड से सम्बंधित और 25 रीज़निंग और मैथ से होंगे अच्छी बात ये है कि परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है और पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आएगा।
MPPGCL: वेतनमान :-
चयनित अभ्यर्थियों को 25,300 से 80,500 रुपए तक वेतन मिलेगा, पहले नौ महीने प्रोबेशन पीरियड या परीक्षण अवधि होगी इसके समाप्त होने के बाद निर्धारित वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए आप जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
