MP Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से फिलहाल कुछ राहत मिली है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान औसतन 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है, जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन में कमी आई है। दिन के समय धूप भी निकल रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।हालांकि, यह राहत अस्थायी है। मौसम विभाग (IMD) और स्काइमेट के अनुसार, जनवरी के आखिरी सप्ताह में ठंड फिर से तेज हो सकती है।
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी में अब लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है। पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिन में निकल रही धूप ने ठिठुरन को काफी कम कर दिया है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह राहत सिर्फ अस्थायी है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में ठंड एक बार फिर जोर पकड़ सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ से फिर बढ़ेगा ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय मौसम प्रणालियों के गुजरने के बाद उत्तर दिशा से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इसका सीधा असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई देगा। विशेष रूप से 21 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 23 जनवरी के बाद जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है। इस सिस्टम का असर मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में भी पड़ने की आशंका है।
दो मौसम तंत्र सक्रिय, बादलों की आवाजाही जारी
वर्तमान में प्रदेश के ऊपर दो प्रमुख मौसम तंत्र सक्रिय हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन। इनके कारण कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल अगले चार दिनों तक किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं है, लेकिन आने वाला पश्चिमी विक्षोभ तीव्र हो सकता है। अगले दो-तीन दिनों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
इन संभागों में हल्की बारिश के आसार
ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान का हाल
प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान कटनी जिले का करौंदी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा जहां पारा 8.2 डिग्री तक गिरा। अन्य प्रमुख शहरों में भोपाल का न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री, ग्वालियर 10.8 डिग्री, उज्जैन 10 डिग्री और जबलपुर 13.8 डिग्री रहा। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 7.7 डिग्री, खजुराहो में 8 डिग्री, मंडला और राजगढ़ में 8.4 डिग्री, दतिया में 9 डिग्री तथा पचमढ़ी में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जबकि अधिकांश अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा।
