सतना। एमपी और यूपी की सीमा पर बसा चित्रकूट का क्षेत्र घनघोर जंगलों से घिरा हुआ है। यहा एक बार फिर नवोदित डकैत गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को लगते ही एमपी और यूपी की पुलिस जंगल में उतर पड़ी है। पुलिस जंगलों में सर्चिग करके ऐसे गिरोह का पता साजी कर रही है जो कि जंगल में छिपकर बड़ी वारदात कर सकते है। सतना एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर धारकुंडी, बगदराघाटी, कोलौहा जंगल व यूपी बार्डर पर कांबिंग की जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस की यह सक्रियता मप्र क्षेत्र से ही तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान ग्रामीण का अपहरण हुआ तो कुुकुरखवा गैंग का नाम सामने आया था। इस गैंग में डाकू ठोकिया के भतीजे से लेकर कई अन्य के नाम सामने आए थें। ऐसे में पुलिस कॉबिग करके गिरोह का पता लगा रही है।
चित्रकूट एसपी पहुचे जंगल
यूपी के चित्रकूट मारकुंडी थाना क्षेत्र के भेड़ा जंगल में नवोदित दस्यु गैंग के सक्रिय होने की सूचना पर एसपी समेत पुलिस बल जंगल में सर्चिग किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नवोदित दस्यु गैंग ने वन विभाग के मजदूरों को पकड़ कर बैठाया, पौधारोपण के लिए जंगल में काम कर रहे मजदूरों का काम रुकवाया, रंगदारी के लिए गैंग के लोगो ने उन पर दबाब बनाया है। सूचना के बाद मौके पर चित्रकूट एसपी सहित कई थानों की फोर्स एसओजी टीम जगंल में पहुची है। पुलिस ने मजदूरों के बयान लिए है। हलाकि चित्रकूट पुलिस द्वारा घटना को महज अफवाह बताया जा रहा। बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से नवोदित गैंग के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही है।