एमपी के टीचर्रो की नही मिलेगी छुट्रटी, लगाया जा रहा है एस्मा

एमपी। मध्यप्रदेश के टीचर्रो की छुट्रटी निरस्त किए जाने की तैयारी कर ली गई है और 15 फरवरी से 15 मार्च तक वे छुट्रटी नही ले पाएगें। अगर कोई टीचर्र छुट्रटी लिया भी है तो उसकी छुट्रटी निरस्त कर दी जाएगी। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निणर्य लिया है कि बोर्ड परीक्षाएं अति आवश्यक सेवा में आती है। टीचर्रो के छुट्रटी पर जाने से काम प्रभावित हो सकता है। यही वजह है कि पूरे प्रदेश में एक महीना तक शिक्षा विभाग में एस्मा लगाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रति वर्ष फरवरी और मार्च माह में बोर्ड एग्जाम आयोजित करता है। इस परीक्षा को लेकर शासन स्तर से भी तैयारी की जाती है। इस वर्ष भी यह परीक्षा तय समय में होने जा रही है। परीक्षा में शिक्षा विभाग का पूरा अमला लगता है। यही वजह है कि एग्जाम ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी, अधिकारी और अन्य स्टाफ छुट्टी नहीं ले पाएंगे। बोर्ड एग्जाम अति आवश्यक सेवा में घोषित किया गया है।
छुट्रटी के आ रहे है आवेदन
इस वर्ष महाकुंभ एवं शुभ लगन के चलते शिक्षा विभाग में भी छुट्रटी के आवेदन काफी संख्या में आ रहे है। यही वजह है कि एस्मा लगाया जा रहा है। इस अवधि में शिक्षक संगठन एवं अन्य कर्मचारी किसी भी तरह का आंदोनल प्रदर्शन भी नही कर सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *