MP Shikshak Samman Purushkaar 2025 | मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 (Madhya Pradesh State Level Teacher Honor Award-2025) के लिए ऑनलाईन एप्लीकेशन की प्रोसेस प्रारंभ हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट लेवल शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 के लिए विमर्श पोर्टल पर 15 मई 2025 तक शिक्षको से सीधे ऑन-लाइन आवेदन एवं नामांकन आमंत्रित किये गये हैं।
यह होगी प्रोसेस
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल (Directorate of Public Instruction, Bhopal) से प्राप्त ऑन-लाइन आवेदन एवं नामांकन की प्रक्रिया एवं चयन के मापदण्ड संबंधित पत्र जिले के सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग खरगोन एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को उनके विकास खण्ड के शिक्षकों को अवगत कराने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आपूर्ति अधिकारी द्वारा की गई सख्त कार्रवाई, 15 के खिलाफ FIR दर्ज
यह है महत्वपूर्ण तिथियां
जिन शिक्षकों द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन व नामांकन किया जाएगा, उस शिक्षक द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन/नामांकन की प्रिंट एवं (5 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली) सह दस्तावेज सहित तीन प्रति में (3 सेट में) कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में 17 मई 2025 तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है। विलंब की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट एवं सह दस्तावेज कार्यालय में मान्य नहीं किये जायेंगे।