MP Sharab Tender 2025: मध्य प्रदेश राज्य शासन के आदेशानुसार सतना जिले के एकल मदिरा दुकान डालीबाबा का वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिये निष्पादन ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन के माध्यम से कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित निष्पादन समिति द्वारा 5 जुलाई 2025 को सायं 5 बजे से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी कलेक्ट्रेट सतना में किया जायेगा।
मदिरा दुकान के निष्पादन के लिये ई-टेण्डर 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 5 जुलाई को 10.30 बजे तक सबमिट किये जा सकेंगे। ऑनलाईन सबमिट किये गये टेण्डर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला समिति द्वारा 5 जुलाई को सायं 5 बजे से जिला आबकारी अधिकारी कलेक्ट्रेट सतना में खोले जायेंगे।
निष्पादन के संबंध में दिशा-निर्देश आबकारी विभाग की वेबसाईट www.tenders.gov.in पर या ई-टेंडर फार्म के साथ जमा की जाने वाली धरोहर राशि, मदिरा समूह का आरक्षित मूल्य तथा अन्य विवरण एवं निविदा भरने की जानकारी जिला आबकारी कार्यालय सतना में विजिट कर प्राप्त की जा सकती है।