MP News:दतिया 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से रियासतकालीन दीवार ढहने से एक बड़ा हादसा हो गया. दीवार का मलबा नीचे बने कच्चे मकान और झोपड़ियों पर गिरा, जिससे 9 लोग मलबे के नीचे दब गए, जिसमें 7 की मौत हो गई.
यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/sodhani-academy-ipo-buy-shares-time-otherwise-regret-again/
मध्य प्रदेश के दतिया शहर में भारी बारिश के कारण एक घर के पास की पुरानी रियासत कालीन दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है।
यह घटना सुबह करीब 4 बजे खालकापुरा इलाके में हुई. एक घर के पास स्थित रियासत कालीन दीवार गिर गई, जिससे मलबे में 9 लोग दब गए.
दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य को बचा लिया गया. घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
मृतकों का आकड़ा
1.शिवम पिता निरंजन वंशकार (22 साल), निवासी खलकापुरा थाना कोतवाली दतिया
2.सूरज पिता निरंजन (18 साल) निवासी सदर
3.किशन पिता पन्नालाल वंशकार ( 60 ) निवासी सदर
4 . प्रभा पति किशन बंसकार (56 ) निवासी सदर
5..निरंजन पिता तुलसीदास वंशकार(60 साल) निवासी सदर
6.ममता पति निरंजन वंसकार (55 साल) निवासी सदर
7.राधा पिता निरंजन वंशकार (25 साल) निवासी सदर
मोहन सरकार ने मृतकों के लिए जारी की सहायता राशि
घटना पर दुःख जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव ने पीड़तों के परिजनों को 4 – 4 लाख रूपए की सहायता देने की घोसणा की है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, स्थितियां सामान्य हो जाने तक अधिकारियों कर्मचारियों को छुट्टी पर नहीं जाने के निर्देश दिए है। CM ने कहा है कि वर्षा का चक्र बदलने के कारण सितंबर माह में जितनी वर्ष होनी चाहिए उससे अधिक हो रही है.अति वर्षा के बावजूद भी जनजीवन सामान्य रहे, अतः समय रहते आवश्यक सावधानियां बरतते हुए बचाव के कार्य किए जाएं.
यह भी देखें : https://youtu.be/4ym5GLrE5bE?si=-m1EXBKOI5zGkbNf