MP News: मोहन सरकार में ये विधायक बन रहे हैं मंत्री, लिस्ट आई सामने

MP News

MP News: डॉ मोहन यादव की कैबिनेट में जिन विधायकों को मंत्री बनाने की चर्चा चल रही है. उन संभावित नामों की लिस्ट सामने आ गई है. इन विधायकों के नाम सुर्ख़ियों में है. आइये बताते हैं-

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मोहन यादव (MP New CM Mohan Yadav) ने मुख्य मंत्री की कमान संभाल ली है. मोहन यादव के साथ राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले चुके हैं. इसके बाद से मंत्री मंडल विस्तार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जिन पूर्व मंत्री को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी और किन मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हम बताते हैं-

लगातार ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि 30-35 विधायकों को मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. कैबिनेट में शामिल होने को लेकर कुछ नामों की चर्चा है। आइये जानते हैं कौनसे है वो संभावित नाम जिन्हे कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

जातिगत और राजनितिक समीकरण को साधने का प्रयास

राजनितिक पंडितों का कहना है कि मोहन यादव के मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को साधने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही महिला विधायक भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगी। इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं सिंधिया समर्थकों को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल रहे कुछ विधायकों को भी दोबारा कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.

विधायकविधानसभा क्षेत्र
भूपेंद्र सिंहखुरई
गोविंद राजपूतसुरखी
हरीशकंर खटीकजतारा
धर्मेंद्र लोधीजबेरा
ब्रजेंद्र प्रताप सिंहपन्ना
प्रद्युम्न सिंह तोमरग्वालियर
शरद जुगल कोलब्योहरी
संजय पाठकविजयराघवगढ़
राकेश सिंहजबलपुर पश्चिम
प्रभुराम चौधरीसांची
अरुण भीमावदशाजापुर
विजय शाहहरसूद
रमेश मेंदोलाइंदौर- 2)
तुलसी सिलावटसांवेर
चेतन कश्यपरतलाम नगर
हरदीप डंगसुवासरा
रीति पाठकसीधी
अर्चना चिटनीसबुरहानपुर
उषा ठाकुरमहू
निर्मला भूरियापेटलावद

संभावित मंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम शामिल है. उन्हें अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर को विधांनसभा स्पीकर बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *