भोपाल। भोपाल में आईएएस अधिकारियों की वार्षिक सर्विस मीट का आयोजन शुरू हो गया है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। तीन दिनों तक चलने वाली इस सर्विस मीट में प्रदेशभर से आईएएस अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल हुए है। जिसमें विचार मंथन एवं नवाचारों को साझा करने के साथ ही अन्य गतिविधियों में हिस्सा ले रहे है।

सर्विस मीट का यह है उद्देश्य
सर्विस मीट का उद्देश्य अधिकारियों के बीच आपसी संवाद, टीम भावना और सौहार्द को बढ़ाना है। आयोजन के दौरान मस्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिनमें अधिकारी अपने परिवार के साथ भाग ले रहे है। इस बार सर्विस मीट को और अधिक रोचक बनाने के लिए अधिकारियों को चार हाउस में विभाजित किया गया है। अलग-अलग प्रतियोगिताओं के माध्यम से चार कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे। इससे अधिकारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्याएं, सामूहिक गतिविधियां और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच अधिकारियों को आपसी जुड़ाव का अवसर देना है।

सीएम मोहन ने की तारीफ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सर्विस मीट को लेकर सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी पूरे देश में अपनी कार्यशैली और नवाचारों के लिए जाने जाते हैं। जो अधिकारी एक बार मध्यप्रदेश आ जाता है, वह मध्यप्रदेश का होकर ही रह जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। आईएएस सर्विस मीट न केवल मनोरंजन और प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि यह अनुभवों के आदान-प्रदान, नवाचारों की साझेदारी और बेहतर प्रशासन की दिशा में संवाद का भी महत्वपूर्ण अवसर है। भोपाल में आयोजित यह सर्विस मीट प्रदेश की प्रशासनिक संस्कृति को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
