Site icon SHABD SANCHI

MP की मोहन सरकार किसानो को दे रही ₹120000, फटाफट से करें Apply

Indore Bhopal Metro News In Hindi

Indore Bhopal Metro News In Hindi

MP Happy Seeder Subsidy 2025 | मध्य प्रदेश के किसानो के लिए जरूरी जानकारी है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश सरकार ने हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर कृषि यंत्रो पर अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। जिसका लाभ उठा कर किसान भाई लाखो का फायदा उठा सकते हैं।

सहायक कृषि यंत्री ने जानकारी दी है कि कृषको द्वारा खेत में नरवाई जलाना दण्डनीय अपराध है, खेत में नरवाई जलाने से निजात पाने एवं एवं फसल का बेहतर उत्पादन लेने के लिये बुआई हेतु हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर कृषि यंत्र का उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ें; Shimla Agreement | शिमला समझौता को रद्द करना, पाकिस्तान को ही पड़ सकता है भारी

हैप्पी सीडर 45 एच पी से अधिक के ट्रेक्टर एवं सुपर सीडर 50 एच.पी. से अधिक क्षमता के ट्रेक्टर से संचालित होता है। इन यंत्रो के माध्यम से खेत में कटाई उपरान्त खेत तैयार करने की आवश्यकता नही होती, एवं सीधे अगली फसल की बुआई की जा सकती है। जिससे खेत की नमी बनी रहती है एवं फसल की बुआई भी सही समय पर हो जाती है।

हैप्पी सीडर में अधिकतम 84000/-रू० एवं सुपर सीडर में अधिकतम 120000/- रू0 तक का अनुदान का प्रावधान है। इच्छुक कृषक www-dbt-mpdage-org पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Exit mobile version