सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायतों पर एमपी शासन-प्रशासन सख्त, अब बनेगी फाइल

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण सुविधा अब नौकरशाही के लिए समस्या बन रही है और इसके लिए शासन स्तर से सख्त एक्शन लेने का निणर्य लिया गया है। सीएम मोहन यादव सरकार ने झूठी शिकायत करने वाले ब्लैकमेलरों पर शिकंजा कसते हुए ऐसे लोगो की फाइन बनवाने के आदेश दिए है।

लोक सेवा प्रबंधन ने जारी किया फार्मेट

सीएम हेल्पलाइन पोर्टल या अन्य प्लेटफॉर्म पर अब अगर कोई झूठी शिकायतें दर्ज कराते हैं, तो ऐसे लोगो की जानकारी तैयार की जाएगी। इसके लिए लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए ऐसे लोगों की जानकारी तय फार्मेट में मंगाई है। निर्देशों में कहा गया है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल या अन्य प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग आदतन व झूठी शिकायतें दर्ज कराते हैं, जिनका मकसद केवल दबाव बनाना और ब्लैकमेल करना होता है। ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए अब हर जिले से रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाए।

ऐसा है फार्मेट

लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने जो फार्मेट जारी किया है, उस में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, अब तक की गई कुल शिकायतों की संख्या और उसके बारे में अधिकारियों की टिप्पणी दर्ज की जाएगी। यह जानकारी लेवल अधिकारियों की लॉगिन आईडी के जरिए पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।

ऐसे लिया गया निणर्य

सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। जिसमें यह बात आ रही है कि सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेकर कुछ ब्लैकमेलर अधिकारियों-कर्मचारियों को तंग कर रहे है। यही वजह है कि सीएम और सीएस इस पर एक्शन लेने के निर्देश दिए है और अब इसके लिए फार्मेट भी जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *