MP Election 2023: विंध्य के दौरे में प्रधानमंत्री, 8 महीने में14 वां दौरा

mp election 2023 -

सीधी में प्रधानमंत्री बोले- पैसा गरीब के पास जाए, बिचौलिया लूटे नहीं, यही मोदी की विशेषता

MP Election Update 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश का पिछले 8 महीने में 14 वां दौरा है. आज 7 अक्टूबर PM Narendra Modi विंध्य के सीधी जिले एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे. इस बीच चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा-Congress ने केंद्र में सरकार चलते हुए गरीब और माध्यम परिवार को लूटाने का काम किया है. टेलीकॉम, कोयला घोटाला कर कांग्रेस ने लाखों-करोड़ रूपए लूटा है. उन्होंने कहा मैं आपका सेवक हूँ और इस सेवक ने घोटाले किए. BJP सरकार में सारे घोटाले बंद हुए.

पिछले 8 महीने में 14 वां दौरा है अगले 9 दिनों में 10 जनसभाएं और एक 1 रोड शो करेंगे।

सीधी में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने क्या कहा?

  • ये आपके सेवक की गारंटी है कि देश का कोई भी गरीब परिवार भूखा नहीं रहेगा। इसीलिए फ्री राशन को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाने का वादा करते हैं हम। गरीब का पैसा गरीब के पास जाए, कोई बिचौलिया लूटे नहीं, ये हमारी विशेषता है।
  • हमने Ayushman Card के जरिए इलाज की गारंटी दी। देश भर के परिवार को पक्के मकान की गारंटी भी मोदी ने दी है। PM आवास पर अब 4 लाख करोड़ रुपए सरकार खर्च कर चुकी है। प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है, इसकी चर्चा के साथ गरीबों के घर बनने की भी चर्चा हो रही है।
  • सिलेंडर 500 रुपए तक सस्ता कर हमने गरीबों को सुविधाएं दीं हैं। कांग्रेस का इतिहास डगर-डगर में झूठ बोल कर भोली जनता को भ्रमित करना है। ये इतने आसानी से झूठ बोल लेते हैं कि इसका इनके चेहरे पर जरा असर तक नहीं होता कमाल के हैं ये कांग्रेसी। गरीबों, नौजवानों, किसानों से झूठ बोला है।
  • PM सम्मान निधि के पैसे हमने किसानों के खातों में डायरेक्ट भेजे हैं। हर किसान को 28 हजार रु. मिले। अगर कांग्रेस होती तो? उनके प्रधानमंत्री पब्लिकली कहते थे कि 1 रुपए भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है। अगर ये पैसे उनके जमाने में गए होते तो न जाने कितने रुपए उनके पंजे में फस जाते।
  • कांग्रेस के लंबे शासनकाल में सबसे बुरी स्थिति दलितों-आदिवासियों की बस्तियों की थी। ये बड़ी बातें करते हैं, लेकिन इनके परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी सरकार चलाई, आदिवासियों की याद नहीं आई। और अब वोट के लिए इन्हे आपकी याद आई हैं ये भोली जनता को बेबकूफ समझे हैं.

Vindhya political news: सीधी विधानसभा क्षेत्र की चर्चा प्रदेश भर में हैं. ये सीट BJP के लिए प्रतिष्ठापूर्ण हैं सीट हो गई है. भाजपा में मौजूद विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर यहां से दो बार की सांसद रीती पाठक को प्रत्याशी बनाया है. सीधी की सभा से प्रधानमंत्री का फोकस मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र की 30 सीट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *