शिलान्यास-लोकार्पण में न बुलाने पर सांसद ने की सीएम से शिकायत

vk singh

गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को इस शिकायत पर ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी करके सात दिन के अंदर जवाब मांगा है.

गाजियाबाद से भाजपा सांसद वी. के. सिंह (VK Singh) ने अधिकारियों द्वारा उन्हें क्षेत्र में होने वाले शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं करने की CM योगी आदित्यनाथ से कथित तौर पर शिकायत की है. डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को इस शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है.

सूत्रों के अनुसार क्षेत्रीय सांसद वी.के. सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि जिले के अधिकारी उनके क्षेत्र में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यकमों में उन्हें आमंत्रित नहीं करते हैं. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार सिंह की शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए डीएम आर.के सिंह ने 25 नवंबर को अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.

डीएम ने अधिकारियों से पूछा है कि वे संसद निधि से होने वाले विकास कार्यक्रमों में क्षेत्रीय सांसद V.K Singh को आमंत्रित क्यों नहीं कर रहे हैं.

बोर्ड पर नहीं है सांसद का नाम

सांसद ने कब शिकायत की है, इसका खुलासा सूत्रों ने नहीं किया है लेकिन उन्होंने अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश में इस बात का जिक्र होने की पुष्टि की है कि सांसद वी.के. सिंह ने इस बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत की है. सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से यह भी पूछा है कि लोकार्पण के समय परियोजना कार्य पर लगे बोर्ड पर सांसद का नाम क्यों नहीं अंकित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *