MP Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट के इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

MP Cabinet Decision December 2024 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार 12 दिसंबर को सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक (MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting) हुई. इस बैठक में कई फैसले लिए (MP Cabinet Decision December 2024). इस बैठक में सीएम यादव ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश को मिले इन्वेस्टमेंट (MP Investment) का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि उनके जर्मनी और लंदन दौरे से प्रदेश को 78 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट प्रपोजल (Investment Proposal For Madhya Pradesh) मिले हैं.

कैबिनेट मीटिंग संपन्न होने के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इस बैठक की ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि अगले साल फरवरी में भोपाल में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit MP 2024 ) में यूनाइडेट किंगडम और जर्मनी के निवेशक इसमें शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट बैठक दिसंबर में लिए गए अहम फैसले

MP Cabinet Decision December 2024 : कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सीएम मोहन यादव के विदेश दौरे (Mohan Yadav’s Foreign Trip) से इस मंदी के दौर में मध्य प्रदेश में निवेश के लिए 78 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले है। उद्योग विभाग से संबंधित रियायतों और आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले विधेयकों पर भी मंत्रियों से विचार-विमर्श किया गया है.

एमपी में कैबिनेट में क्या फैसले किए गए

  • मध्य प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर तक सभी जिलों जन कल्याण दिवस (Jankalyan Diwas) के रूप में मनाया जाएगा।इसमें सीएम वीडियो कॉन्फेसिंग भी लेंगे।
  • साल 2025 को प्रदेश में रोजगार और उद्योग वर्ष के रुप में बनाया जाएगा। जिसमें MSME और उद्योग विभाग के साथ विज्ञान टेक्नोलॉजी, कुटीर और ग्राम उद्योग, माइनिंग, नवीनीकरण ऊर्जा , उद्यानिकी, फूड प्रोसेसिंग आदि विभाग की साल भर गतिविधियां संचालित की जाएगी। किस क्षेत्र में कैसे निवेश आए, इसके लिए विभागों को जवाबदारी दी गई है चुनौती के रुप में।
  • 7 दिसंबर को नर्मदापुर में रीजनल इन्वेस्टर सम्मिट (Reginal Investor Summit Narmadapuram) का आयोजन किया जाएगा।
  • धान और सोयाबीन खरीदी जारी है, सीएम ने  सभी मंत्रियों को अपने अपने प्रभार के जिले में समीक्षा करने को कहा है।
  • पूरे प्रदेश में गीता जंयती धूमधाम से बनाई जाएगी ।8 से 11 दिसंबर तक उज्जैन में और 11 दिसंबर को भोपाल और अन्य जिलों में गीता जंयती के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे।
  • हर वर्ष की तरह 15 से 19 दिसंबर तक ग्वालियर में तानसेन समारोह (Tansen Samaroh Gwalior 2025) आय़ोजित किया जाएगा।
  • रातापानी में बहुत जल्द माधव टाइगर रिजर्व (Madhav Tiger Reserve Ratapani) के लिए स्वीकृति देने जा रहे हैं।एनटीसीए से अनुमति प्राप्त हो चुकी है।आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को बफर जोन के रुप में विकसित किया जाएगा।
  • भारत सरकार ने 41 हजार मेगावाट थर्मल पॉवर प्लांट के लिए कोयले की स्वीकृति दी है।इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • पार्वती कालीसिंध और चंबल नदी जोड़ो अभियान को लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच 75 हजार करोड़ का MOU साइन हो गया है। इससे प्रदेश के 11 जिले गुना शिवपुरी सीहोर देवास राजगढ़ उज्जैन, आगर मालवा शाजापुर इदौर मंदसौर और मुरैना के 2094 गांवों में 6 लाख हेक्टेयर सिंचाई होगी।पेयजल की भी व्यवस्था होगी इसके लिए बजट शासन द्वारा जल्द स्वीकृत किया जाएगा।
  • उज्‍जैन सिंहस्‍थ से पहले इंदौर से उज्‍जैन के बीच के करोड़ों रुपयों के फोरलेन और टूलेन बनाएं जाएंगे। इससे उद्योगों के साथ-साथ रोजगार को भी लाभ मिलेगा।ईंदौर के देपालपुर से उज्जैन के हिंगोरिया तक 2 लेन 32 किमी की सड़क बनेगी।फोरलेन से पीथमपुर का औद्योगिक विकास भी होगा।
  • मध्य प्रदेश में बाबा साहब के पंच तीर्थ का किया जाएगा निर्माण,
  • नवीनीकरण ऊर्जा में लगने वाले उपकरण के पार्क के लिए मप्र का चयन हुआ है। इसके लिए केंद्र सरकार 300 करोड़ की राशि देगी।
  • नर्मदापुरम के बाबई में मेगा औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।
  • शराब नीति को लेकर कमेटी काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *