रायसेन। एमपी के रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग पर स्थित नयागांव पुल सोमवार को अचानक से टुट गया। जिस समय यह पुल टुटा है उस समय पुल के ऊपर से दो बाइकों में बैठकर 4 लोग पुल से गुजर रहे थे और वे बाइक समेत नीचे गिर जाने के कारण घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, घायलों में एक मोटरसाइकिल पर जैत (सीहोर) के निवासी सवार थे, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर बरेली के धोखेड़ा निवासी थे।
मजदूरों ने भाग कर बचाई जान
जानकारी के तहत इस पुराने पुल के नीचे निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके चलते कई मजदूर वहां पर काम कर रहे थे, गनीमत रही कि पुल को ढहता देख मजदूरों ने सयम पर देख लिए और वे सभी भागकर अपनी जान बचाए है। जिस तरह से यह पुराना पुल टुट कर गिर गया है उससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि समय पर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो आज यह स्थित न बन पाती
मौके पर पहुचा प्रशासन
स्टेट हाईवे पर बना यह पुल रायसेन जिले के बरेली और पिपरिया को जोड़ता था। मौके पर पहुचा प्रशासन राहत बचाव कार्य कर रहा है। इस घटना को एमपीआरडीसी की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। रायसेन कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के अनुसार पुल का निर्माण 1980 में हुआ था। पुल की लंबाई करीब 120 फीट है और चौड़ाई 25 फीट है।
मंत्री ने कहा होगी जांच
रायसेन में जिस तरह से पुल गिर गया है उसको लेकर कांग्रेस पार्टी के लोगो आरोप लगाते हुए कहा कि यह भष्टाचार का नतीजा है। तो वही पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होने बताया है कि पुल हादसे को लेकर एमडी से जानकारी ली गई है। पुल पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था। पुल गिरा है और इसकी जांच चल रही है। जो भी इसके लिए दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
