MP Board 10th Class Rewa Toppers: 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में रीवा का रौला

MP Board 10th Result Rewa Toppers List: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम (MP Board 10th Result) घोषित कर दिया है. 10वीं कक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal Singrauli MP Board 10th Topper) ने 500 में 500 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है जबकि मऊगंज के रहने वाले आयुष द्विवेदी (Ayush Dwivedi Mauganj MP Board 10th Second Topper) ने 500 में 499 अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस बार 10वीं के परीक्षा परिणाम में रीवा के छात्र-छात्राओं का रौला है.

10वीं बोर्ड रिजल्ट रीवा के टॉपर्स की लिस्ट

MP Board 10th Result Rewa Toppers List: प्रदेश में 10वीं क्लास में दूसरा स्थान लाने वाले रीवा संभाग के मऊगंज जिले के आयुष द्विवेदी हैं जो मऊगंज के अमित पब्लिक स्कूल के छात्र हैं. वहीं रीवा के सेवियर पब्लिक स्कुल की छात्र अंजलि शर्मा (Anjali Sharma Rewa 10th Board Result) को 500 में 497 अंक मिले हैं अंजलि का प्रदेश में चौथा स्थान है. वहीं मॉडल स्कूल के अनिमेष वर्मा (Animesh Verma Rewa Topper) कजो 496 अंक मिले हैं जिनका प्रदेश में पांचवा स्थान है.

10वीं बोर्ड रिजल्ट सीधी के टॉपर्स की लिस्ट

सीधी के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विज्ञान संकाय के छात्र दिव्यांशु तिवारी ने 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं। वह प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय के छात्र अभय सिंह ने 489 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *