MP BJP 5th Candidate List: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 92 प्रत्याशियों के नाम हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 228 कैंडिडेट्स के नामों का एलान कर दिया गया है, दो सीटें अभी भी होल्ड में हैं. इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी,तीसरी, और चौथी सूचि में कुल 136 (39+39+1+57) नामों का एलान कर चुकी है.
रीवा में जिसकी अटकलें थीं वही हुआ
रीवा-मऊगंज की सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. भाजपा की पांचवीं लिस्ट आते ही जो अटकलें कुछ समय से चल रहीं थीं उनमें फुल स्टॉप लग गया है. सिद्धार्थ तिवारी राज (Siddharth Tiwari Raj) को त्योंथर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है. कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का हाथ थामा था.
ये लिस्ट सेमरिया के केपी त्रिपाठी (KP Tripathi) को राहत देने वाली है. केपी त्रिपाठी का नाम चौथी लिस्ट में आते-आते रह गया था लेकिन पांचवीं लिस्ट में उनका नाम सेमरिया सीट से फाइनल कर दिया गया है. अब बिना संकोच नेता जी विजय श्री के लिए जनता के बीच जा सकते हैं.
वहीं मनगवां विघानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक पंचुलाल प्रजापति का टिकट कट गया है. पार्टी ने यहां से नए चहेरे नरेंद्र प्रजापति (Narendra Prajapati) को मैदान में उतारा है. नरेंद्र प्रजापति संध से जुड़े हुए नेता हैं.
गुढ़ विधानसभा से जो अटकलें निवर्तमान नागेंद्र सिंह विधायक की उम्र को लेकर लगाई जा रहीं थीं, कि उम्र की वजह से उनका टिकट कट सकता है, उनमें भी विराम लग गया है. नागेंद्र सिंह (Nagendra Singh) को एक बार फिर चुनावी रण में उतारा गया है. कांग्रेस ने यहां से कपिध्वज सिंह (Kapidwaj Singh) को अपना उमीदवार बनाया है. नागेंद्र सिंह और कपिध्वज सिंह के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.
MP BJP Candidates List: बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका दिया है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इंदौर-3 सीट से कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। अब सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ड पर है।
अटल बिहारी वायपेयी के भांजे को टिकट नहीं
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा ग्वालियर दक्षिण सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी जगह इस सीट पर पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है। अनूप मिश्रा पिछला चुनाव भितरवार सीट से लड़े थे।
बसपा विधायक को टिकट नहीं, सपा विधायक को मौका
बीजेपी ने भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह को टिकट नहीं दिया है, जबकि बिजावर से सपा विधायक को टिकट दिया है। ये दोनों ही विधायक पिछले साल एक साथ बीजेपी में आए थे।