एमपी। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिए है। गुरुवार को भाजपा केंद्रीय मुख्यालय से सूची जारी की गई है। जिसमें लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे और राहुल कोठारी समेत अन्य का नाम शामिल किया गया है।
साढ़े तीन माह बाद बनाई टीम
ज्ञात हो कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल को एमपी बीजेपी की कमान सम्हाले हुए तकरीबन साढ़े तीन माह हो गए है। नई कार्यकारिणी 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, 9 मंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री समेत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी भी सौपी गई है। एमपी बीजेपी के मौजूदा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को दोबारा मौका दिया गया है। अग्रवाल को विधानसभा चुनाव से पहले लोकेंद्र पाराशर को हटाकर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रीवा संभाग के संगठन मंत्री रहे श्याम महाजन को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया गया है।
जारी सूची में शामिल है ये नाम

