MP Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन बुधवार 20 दिसंबर को नरेंद्र सिंह तोमर को सर्व सहमति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा हटाने को लेकर विधानसभा में गहमागहमी शुरू हो गई. जिससे गुरुवार 21 दिसंबर 11 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन 20 दिसंबर को नरेंद्र सिंह तोमर को सर्व सहमति से विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. वे मध्यप्रदेश विधानसभा के 15वें अध्यक्ष के रूप में चुने गए. विधानसभा में पंडित नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर सदन के अंदर और बाहर विपक्ष की गहमागहमी रही. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 21 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कमेटी बनाऊंगा। कमेटी सभी से विचार-विमर्श करेगी उसके बाद फैसला करेंगे।
वहीं दूसरी ओर, विधानसभा से पंडित नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर सियासत जारी है. सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायक नेहरू, गांधी, अंबेडकर, सरदार पटेल की फोटो को लेकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे। नेहरू की तस्वीर सदन से हटाए जाने का विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायकों ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए। जिसके बाद तस्वीर हटाए जाने पर कांग्रेस-भाजपा विधायकों में बहस भी हुई.
निष्पक्ष अध्यक्ष बने नरेंद्र सिंह तोमर
बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर मध्यप्रदेश विधान सभा के 15वें अध्यक्ष के रूप में चुने गए. उन्हें अध्यक्ष चुने जाने में भाजपा के साथ कांग्रेस का भी समर्थन मिला। उनके अध्यक्ष बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद वे (तोमर) अपने पद की ताकत बढ़ाएंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी तोमर की प्रशंसा की.