एमपी के कलाकारों ने वर्ल्ड रिकार्ड किया अपने नाम, 10 कलाकारों ने 24 घंटे दी प्रस्तुती, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिश भी झूमी

बुराहनपुर। एमपी के कलाकारों ने वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वे 24 घंटे तक मंच पर लगातार लोकनृत्य की प्रस्तुती देकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम के समझ खरी उतरी है। जिस पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों डॉ. तिथि भल्ला और चेतना निचानिया के द्वारा इसका प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मध्यप्रदेश के बुराहनपुर शहर में प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के साथ ही जिला प्रशासन बुरहानपुर के प्रयासों से इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। इसमें मुकेश दरबार एंड ग्रुप के 10 कलाकारों के द्वारा लगातार 24 घंटे तक लोकनृत्य का प्रदर्शन कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सबसे लंबे समय तक के प्रदर्शन का मिला अवार्ड

1 से 2 मार्च 2025 को लगातार 24 घंटे तक 10 कलाकारों द्वारा भगोरिया, फगुआ और गणगौर सहित निमाड़ क्षेत्र के पारंपरिक लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया था। लोकनृत्य की इस पूरी प्रस्तुति को लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड की टीम ने लंदन से बैठकर लाइव देखा, जिसके बाद उनकी तीन सदस्यीय टीम रविवार को बुरहानपुर पहुंची थी। इस टीम ने सभागृह में चार घंटे बैठकर लोकनृत्य की प्रस्तुति भी देखी, जिसके बाद रिकॉर्ड बनते ही मुकेश दरबार की टीम को इसका प्रमाण पत्र सौंपा है।

पूर्व मंत्री ने बढ़ाया हौसला

लोक नृत्य समूह के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनीस भी शामिल रही और वे खुद भी लोकनृत्य करके कलाकारों का उत्साह बढ़ाती रही है। कलाकारों का कहना था कि यहां के जनप्रतिनिधि, आर्फीसर एवं जनमानस के द्वारा बढ़ाए गए हौसलें ने उनके इस संकल्प को बढ़ाने में मदद किया। वे पूरे उत्साह के साथ 24 घंटे तक मंच पर डटे रहें। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर हर्ष सिंह, एसडीएम पल्लवी पुराणिक समेत अन्य लोगो ने कलाकारों के मंच में पहुच कर उनका उत्साह बढ़ाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *