Most Expensive Dog In The World: भारत में इस शख्स ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता

Most Expensive Dog In India/Most Expensive Dog Price In India: भारत में एक शख्स ने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता (Most Expensive Dog Breed) खरीदा है. इस कुत्ते की कीमत 50 करोड़ (50 Crore Dog) रुपए बताई जा रही है.

World's most expensive dog is the first breed of its kind — and it came  with a $5.7M price tag

दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता

Prize Of Most Expensive Dog Breed: 50 करोड़ रुपए में कुत्ता खरीदने का यह मामला बेंगलुरु का है. डॉग ब्रीडर सतीश ने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है. इसे दुनिया का सबसे महंगा वूल्फ डॉग (Most Expensive Wolf Dog In The World) कहा जा रहा है. यह कुत्ता अपने आप में दुर्लभ है इसी लिए इसके मालिक ने इसे खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई है.

Bangalore Dog-Breeder Satish Buys THIS Breed In Rs 50 Crore; How Much Is  'Wolfdog' Making Per Show? | Times Now

50 करोड़ का कुत्ता किसने खरीदा

World's most expensive dog...price is equal to 55 kg of gold, owned by an  Indian from..., the dog's breed is...

Who bought a dog worth 50 crores in India: रिपोर्ट्स के मुताबिक 51 साल के एस सतीश ने फरवरी में इस दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते को एक ब्रोकर के माध्यम से खरीदा था. यह कुत्ता अभी सिर्फ 9 महीने का है और इसका वजन 75 किलोग्राम है जबकि इनकी लंबाई 30 इंच यानी ढाई फ़ीट है. एस सतीश एक फेमस डॉग ब्रीडर हैं जो कुत्तों की ब्रीडिंग करके उनके पिल्लों को बेचते हैं और डॉग शोज से भी मोटी कमाई करते हैं। उन्हें अपने शो में सिर्फ 30 मिनट के लिए ढाई लाख रुपए मिलते हैं और 5 घंटे के प्रोग्राम के लिए उनकी फीस 10 लाख रुपए है. सतीश ने 7 एकड़ में एक घर बनाया है जहां सिर्फ उनके कुत्ते रहते हैं.

दुनिया की सबसे महंगी डॉग ब्रीड

Most Expensive Dog Breed In The World: बेंगलुरु के एस सतीश ने 50 करोड़ रुपए जिस कुत्ते को खरीदा है उसे Wolf Dog कहा जाता है इस कुत्ते का नाम कैड़ाबॉम्ब ओकामी (CadaBomb Okami) है. यह बहुत ताकतवर डॉग ब्रीड होती है. इसे कॉकेशियन शेफर्ड (Caucasian Shepherd Dog) कहते हैं. जिस कुत्ते को 50 करोड़ में खरीदा गया है वो दुर्लभ इस लिए है क्योंकी इस Caucasian Shepherd की Wolf यानी के भेड़िये से ब्रीडिंग कराई गई है. जिससे यह अपने आप में रेयर और अन्य Caucasian Shepherd से ज्यादा ताकतवर हो जाता है। इसे लिए इसे Wolfdog कहते हैं. भारत में यह पहली बार पाला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *