MP Weather Update: मध्य प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है। जिन जिलों में नहीं पहुंचा है वहां भी जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ने प्रदेश के 49 जिलों को कवर कर चुका है। विभिन्न जिलों में बुधवार 26 जून से तीन दिन तक हवा-आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिले जैसे कि ग्वालियर, भिंड और मुरैना में मानसून का इंतजार हो रहा है, यहां भी जल्दी ही दस्तक दे सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। जिसके चलते प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। हालांकि मानसून की दस्तक देने का बाद भी प्रदेश में गर्मी और उमस का सितम जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से अगले तीन दिनों तक प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बही हुई है। मानसून अब तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में एंट्री ले चुका है। जिनमें से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, सिवनी, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, हरदा, बैतूल, रायसेन, नर्मदापुरम शामिल है। इसके साथ ही कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज में भी मानसून पहुंच चुका है।
मानसून भले ही प्रदेश में पांच दिन देरी से दाख़िल हुआ है। लेकिन इस बार अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में इस बार समान्य से 106% बारिश हो सकती है। जबकि पिछली बार 82% बारिश हुई थी। बात अगर राजधानी भोपाल की करें तो इस बार यहां सामान्य से 4-6 फीसदी ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है, लेकिन पीछली बरसात में 30.9 इंच ही बारिश हुई थी। इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi