Stocks to Watch 1 December 2025: बीते बाजार दिवस यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हां आपने देखा होगा की बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. अब कल यानी सोमवार को एक बार फिर बाजार खुलेंगे ऐसे में कल की क्या योजना रहनी चाहिए आज हम आपको बतायेंगे.
सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तो इंवेस्टर्स की नज़र इन बेहतरीन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. ये कंपनियां अपने क्वार्टर रिजल्ट और बड़े कॉरपोरेट एक्शन के कारण एक्शन में रह सकते हैं.
Lenskart Share News
सबसे पहले बता दें की कल के बाजार में निवेशकों की नजर चश्मे बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में लेंसकार्ट का प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में लगभग 20% तक बढ़ा. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 86.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 103.5 करोड़ रुपये हो गया.
HDFC Bank Share News
HDFC Bank Ltd ने 28 नवंबर को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक पर 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि HDFC Bank ने बैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट के तहत कुछ नियमों का उल्लंघन किया है. बैंक ने ब्याज दरों, आउटसोर्सिंग और केवाईसी नियमों जैसे निर्देशों का भी पालन नहीं किया.
JK Tyre Share News
अब बात आती है टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर की तो निवेशकों की नजर यहाँ पर भी रहने वाली है. दरअसल, कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज के साथ विलय के लिए 24 दिसंबर, 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. इस विलय को NCLT ने मंजूरी दे दी है. यह विलय 22 दिसंबर को आधिकारिक हो जाएगा और उसके बाद, कैवेंडिश इंडस्ट्रीज एक अलग कंपनी के रूप में अस्तित्व में नहीं रहेगी.
Waaree Energies Ltd Share News
वारी को एक भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को 140 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का एक नया ऑर्डर मिला है. यह सप्लाई वित्त वर्ष 26 में एक बार होगी. कंपनी ने ऑर्डर की कीमत का खुलासा नहीं किया है. वारी ने यह भी पुष्टि की कि ग्राहक स्वतंत्र है और उसका उसके प्रमोटरों या संबंधित पक्षों से कोई संबंध नहीं है.
Maharashtra Seamless Share News
इस कंपनी को ONGC से सीमलेस पाइप की सप्लाई के लिए 217 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी ओएनजीसी की ज़रूरतों के अनुसार अगली कुछ तिमाहियों में चरणों में पाइप की सप्लाई करेगी.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
