Monalisa Viral Girl : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुम्भ में सनातन के अनोखे रंग देखने को मिल रहें हैं। हर रोज भगवा का एक नया रंग और अडिग आस्था दिख रही है। नंगे बदन में भगवा वस्त्र, माथे पर चंदन तिलक, गले में रुद्राक्ष और पैरों में धूल लसेदे नागा साधुओं का तेज देखने को दूर-दूर से श्रद्धालु कुम्भ पहुंच रहें हैं। इन साधुओं के बीच कुम्भ में नीले रंग की झील सी आँखों वाली मोनालिसा भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लेकिन अब मोनालिसा की यही खूबसूरती उसकी जान की दुश्मन बन गई है। अब 16 साल की मोनालिसा मुंह पर मास्क और चेहरे को शॉल से ढक कर भाग को मजबूर हो गई है।
मोनालिसा की सुंदरता बनी जान की आफत | Monalisa Viral Girl
इन दिनों सोशल मीडिया पर नीली आँखों वाली 16 साल की मोनालिसा काफ़ी वायरल हो रही है। मोनालिसाके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। वह अपने परिवार के साथ कुम्भ मेले में साधुओं को माला बेच रही हैं। लेकिन वायरल होने के बाद मोनालिसा के पास उसकी माला खरीदने वालो की भीड़ की जगह उसके साथ सेल्फी लेने वालो की भीड़ लग रही है। जिससे वह परेशान हो चुकी है। अब वह यूट्यूबर और मीडिया कैमरा से दूर भागती नजर आ रही है। माला बेचने के लिए अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची मोनालिसा ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि वह इतनी वायरल हो जाएगी कि मेला घूमना भी उसके लिए मुश्किल हो जाएगा।
कौन है 16 वर्षीय कुम्भ की वायरल Monalisa
मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर से कुंभ आई है। वह कुंभ के मेले में माला बेचक आजीविका कमाती है। मोनालिसा इतनी सुंदर है कि उनकी सुंदरता की चर्चा कुंभ में ही नहीं बलकि विश्व में भी हो रही है। इतना ही नहीं कुंभ में आए हुए विदेशी श्रद्धालु भी मोनालिसा को देखकर उससे बात करने को ललायित दिखते हैं। हजारों श्रद्धालु सांवले रंग की मोनालिसा के साथ सेल्फी लेने के लिए भाग रहें हैं। क्योंकि हर कोई उसकी खूबसूरती का कायल हो रहा है।
Also Read : US President Donald Trump : अमेरिका में लौटा ट्रंप युग! शेयर बाजार में तहलका
कुम्भ में मोनालिसा के साथ हो रहा बुरा बर्ताव | Mahakumbh Viral girl
सांवले रंग और नीली झील सी आँखों की वजह से मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो चुकी है। अब कुम्भ में आने लोग, यूट्यूबर और मीडिया के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। उससे बात करने वालो और उसके साथ सेल्फी लेने वाले लोग उसे तंग कर रहे हैं, जिससे मोनालिसा अब मास्क लगाकर मुंह को शॉल से ढक कर माला बेच रही है। फिर भी लोग उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं। उसके साथ फोटो लेने के लिए लोग उसके साथ छेड़छाड़ भी कर रहे हैं। जिससे उसे माला बेचने में दिक्कत हो रही है।
मोनालिसा के लिए आपस में भिड़ रहें लोग
हाल की वायरल वीडियो में मोनालिसा के पास खड़े होने के लिए लोग आपस में हाथापाई कर रहे हैं। हाथो में मोबाइल और कैमरा लेकर लोग मोनालिसा को ढूढ़ते हुए पहुँच रहे और उसके पास जाने के लिए भीड़ से लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं उसके पास खडे होकर लोग उसके साथ धक्का-मुक्की कर रहें हैं। मोनालिसा के परिवार के सदस्य बार-बार भीड़ से गुजारिश कर रहें हैं कि मोनालिसा से दूर रहें हैं।
Also Read : Mumbai News : Kareena Kapoor के साथ दूसरे घर लौटे Saif Ali Khan, नहीं जाएंगे पहले वाले घर