PM Modi in Bihar Election : बिहार चुनाव में ‘मोदी ब्रांड’ की गूंज, सर्वे रिपोर्ट में नीतीश कुमार पड़े फीके 

PM Modi in Bihar Election : बिहार में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार में अब चुनावी माहौल भी तेज हो रहा है। बीते एक महीने में राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एनडीए सरकार के प्रचार के लिए कई जनसभाएँ की और बिहार की जनता को कोरोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी। इस बीच जनता का रवैया जानने के लिए हाल ही में एक सर्वे हुआ है, जिसमें लोगों से कई जरूरी सवाल पूछे गए हैं। जिसमें बिहार चुनाव में एनडीए की ओर से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में सबसे चर्चित चेहरे पर भी बातचीत की गई। इस सर्वे ने राजनीति में हलचल मचा दीं है। 

बिहार चुनाव की सर्वे रिपोर्ट 

बिहार चुनाव को लेकर कई सर्वें हो चुके हैं। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में सबसे चर्चित चेहरे और सीएम पद के दावेदार को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमें जनता ने मुख्यमंत्री फेस को लेकर बड़ा दावा किया है। इस विषय पर जनता ने अपनी राय दी है। इसमें खास बात ये है कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। 

बिहार में भी चमकेगा ‘मोदी ब्रांड’

सर्वे के नतीजों से पता चला है कि मुख्यमंत्री की सीट के लिए तेजस्वी यादव जनता की पहली पसंद हैं। वहीं, अभी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुई है। बिहार की जनता में ‘ब्रांड मोदी’ का नाम अभी भी जादू कर रहा है। सर्वे के अनुसार, लोग अपने स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ मोदी के नाम पर भी वोट देने को तैयार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का भरोसा क्यों?

सर्वे में पूछा गया कि लोग किस आधार पर वोट देंगे। इसमें 13.7% लोगों ने कहा कि वे मोदी के चेहरे को देखकर वोट देंगे। इसका मतलब है कि बिहार में भले ही स्थानीय मुद्दे अहम हों, लेकिन मोदी का नाम अभी भी ताकतवर है। इसलिए मोदी ने पिछले तीन महीनों में कई बार बिहार का दौरा किया है। सितंबर में भी वे पूर्णिया में बड़ी रैली और परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वहां उनकी एक बड़ी सभा भी होगी, जिसमें वे सीमांचल के लोगों को लुभाने की कोशिश करेंगे।

मोदी-नीतीश की जोड़ी से जीतेगा एनडीए 

सर्वे से पता चलता है कि एनडीए अपनी प्रचार की जिम्मेदारी खुद मोदी के हाथों में दे सकता है। सूत्रों के अनुसार, बिहार में मोदी कई रैलियां करेंगे। 15 सितंबर को पूर्णिया की रैली में वे सीमांचल के लिए बड़ा संदेश दे सकते हैं। एनडीए के पास नीतीश कुमार का नाम और मोदी का नाम दोनों हैं, जिनसे चुनाव जीतने की उम्मीद है। इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आएंगे और चुनाव की तैयारी देखेंगे। बीजेपी ने अपने कई बड़े नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी है, ताकि बिहार में कोई कमी न रहे।

बिहार में चुनाव कब होंगे?

बिहार में चुनाव की तारीख अभी तक नहीं बताई गई है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक चुनाव का कार्यक्रम जारी हो सकता है। दूसरी ओर, दिल्ली से पटना तक राजनीति की बातें चल रही हैं। दोनों बड़े गठबंधन, एनडीए और महागठबंधन, सीटों का बंटवारा और प्रचार की योजना बना रहे हैं। श्राद्ध खत्म होने के बाद दोनों गठबंधनों के बीच सीटों का बंटवारा हो सकता है।

यह भी पढ़े : PM Modi SME Credit Cards : क्या है मोदी सरकार की 5 लाख रूपये वाले क्रेडिट कार्ड की स्कीम? किनको मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *