मोदी का परिवार भयंकर ट्रेंड हो रहा, लालू यादव को क्रेडिट मिलना चाहिए

Modi Ka Pariwar: सोशल मीडिया में नया ट्रेंड छाया है, ‘मोदी का परिवार’ इस नई मुहीम के तहत बीजेपी सपोर्टर्स और पार्टी के सभी नेता-मिनिस्टर अपने-अपने सोशल मिडिया हैंडलर पर नाम के आगे लिख रहे हैं ‘मोदी का परिवार’. भारतीय जनता पार्टी की एक बात तो माननी पड़ेगी। ये पार्टी हर 5 साल में कुछ न कुछ नई पंचलाइन ढूंढ ही निकालती है. वो भी राइमिंग वाली।

जैसे अबकी बार मोदी सरकार, मैं भी चौकीदार और मोदी का परिवार। मतलब तीनों कालखंड की पंचलाइन को मिला दें तो बढ़िया गाना बन जाए. खैर मजाक की बात को साइड में रखते हैं और बीजेपी के नए ट्रेंड ‘मोदी के परिवार’ के टॉपिक पर वापस लौटते हैं.

बीजेपी ने बड़े-छोटे-मझले सभी नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के आगे मोदी का परिवार लिख दिया है. नाम गिनाएं तो अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया, ईरानी, मतलब आप जिसका नाम सोचें उसके आगे मोदी का परिवार लिखा है. हां राहुल गांधी का नाम मत सोचियेगा। उनका अपना अलग परिवार है.

वैसे बीजेपी को चुनाव के लिए कोई पंच लाईन मिल नहीं रही थी वो तो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी की फेमिली को लेकर ऐसी बात कह दी कि बीजेपी को तगड़ा मुद्दा मिल गया. लालू ने ऐसा क्या कह दिया ये आप वीडियो में देख लीजिये।

अब लालू यादव ने पीएम मोदी को निसंतान कह दिया और ये भी कह दिया कि उनका कोई परिवार नहीं है. ये बात सुनकर पीएम मोदी ने अपना अगला भाषण दे दिया। इस भाषण में पीएम मोदी ने पूरे देश को ही अपना परिवार कह दिया।

पीएम मोदी के इस भाषण के बाद हर कोई हैशटैग मोदी का परिवार शेयर करने लगा. विपक्ष का एक और उड़ता तीर उन्ही के नाम हो गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विपक्षी नेताओं के बड़बोलेपन ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया हो. पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने चौकरीदार चोर कहा तो हर किसी ने ‘मैं भी चौकीदार’ लिखना शुरू कर दिया था और इसका नतीजा क्या हुआ ये तो आपने 2019 में देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *