NDA के नेता चुने गए मोदी: राजनाथ के प्रस्ताव का एनडीए के 13 घटक दलों ने किया समर्थन

Modi elected leader of NDA

Modi elected leader of NDA: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार NDA संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर NDA के 13 घटक दलों ने अपना समर्थन प्रदान किया। बैठक के दौरान सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद रहे। स्वागत भाषण भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने दिया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखे जाने पर अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया। जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने भी प्रस्ताव को सहमति दी। इसके बाद NDA के अहम घटक TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा- कि हम सभी को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान तीन महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। आंध्र में हमने तीन जनसभाएं और एक बड़ी रैली की और इसने चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया।वहीं JDU प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि, मैं तो चाहता था कि वो आज ही शपथ लें।

बुधवार को राष्ट्रपति को सौंपा था अपना इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NDA की मीटिंग खत्म होने के बाद गठबंधन के नेता आज ही राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बतादें कि इससे पहले 5 जून को NDA की पहली बैठक पीएम आवास में हुई थी जिसमें 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए थे। सभी ने मोदी को NDA का नेता चुना था। लेकिन संसदीय दल की बैठक में मोदी को आधिकारिक तौर पर NDA का नेता चुना जाएगा। बतादें कि मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा था। जिसे उन्होंने स्वीकार कर 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *