हमले में घायल पुलिस कर्मियों सहित तहसीलदार का हाल जानने SGMH पहुंचे विधायक प्रदीप पटेल ने कहा …

MLA Pradeep Patel

MLA Pradeep Patel reached SGMH to know the condition of the Tehsildar along with the police personnel injured in the attack: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत गड़रा गांव में पुलिस पर हुए हमले के बाद घायल पुलिस कर्मियों सहित तहसीलदार का हालचाल जानने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है और अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस के मुखिया सहित एडीजी और प्रभारी मंत्री घटना की गंभीरता को देखते हुए मऊगंज पहुंच रहे हैं जिसके बाद उनसे चर्चा कर स्थित को ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मऊगंज की स्थिति यह हो चली है कि अपराधी बेखौफ होकर थानों में घुसकर और जनप्रतिनिधियों को तक जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इसीलिए उनके ऊपर कड़ाई और शख्ती करना जरूरी है।

बतादें कि शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक को बंधक बनाकर लाठियों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला भी आदिवासी परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। वारदात में एक एसएएफ के एएसआई की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना नायब तहसीलदार कुमारे लाल पनिका सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर से घायल हैं। जिनका उपचार मऊगंज और रीवा में चल रहा है। वारदात के बाद करीब सौ घरों को आदिवासी बस्ती पूरी तरह से खाली हो गई है। यहां महिला, पुरुष और बच्चे कोई भी नहीं है। गांव में नजर आती है तो सिर्फ पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *