रीवा में विधायक फोटो कांड! क्या विरासत पर यह सियासत का है खेला

रीवा। रीवा में बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो से छेड़छाड़ किए जाने को लेकर अब तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। राजनैतिक चर्चा करने वाले लोग न सिर्फ अमहिया की राजनैतिक विरासत से इसे जोड़ रहे बल्कि मनगंवा के सियासत पर विरासत से भी जोड़ा जा रहा है। राजनैतिक चर्चा करने वाले लोगो का मानना है कि विधायक सिद्धार्थ तिवारी अपने बाबा श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी एवं पिता सुंदरलाल तिवारी की तरह ही अमहिया की विरासत को सल्तनत में कायम रखना चाहते है और उनके इस सोच पर लगातार वार किया जा रहा है।
मनगंवा की सियासत
मनगंवा विधायक नरेन्द्र प्रजापति के फेसबुक से वायरल हुई विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो को राजनैतिक चर्चा करने वाले लोग मनगंवा की राजनीति से भी जोड़ कर देख रहे है। दरअसल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नरेन्द्र प्रजापति पहली बार विधायक चुने गए है। ऐसे में वे मनगंवा को अपना राजनैतिक गढ़ बनना चाहते है, जबकि मनगंवा तिवारी परिवार का राजनैतिक केन्द्र रहा है। मनगंवा विधानसभा अभी आरक्षित सीट है और अगले चुनाव तक मनगंवा विधानसभा को अगर अनरक्षित किया जाता है तो ऐसे में मनगंवा की राजनीति का रंग अलग ही नजर आएगा। विधायक नरेन्द्र अपना राजनैतिक सफर आगे बढ़ना चाहेगे तो विधायक सिद्धार्थ तिवारी एवं तिवारी परिवार से ही जुड़े विकास तिवारी एवं हर्षवर्धन तिवारी समेत अन्य नेता भी मनगंवा की राजनीति पर एक बार फिर एक्टिव हो सकते है। विधायक की फोटो वायरल होना एवं वायरल किया जाना राजनैतिक हल्के में कई तरह से देखा जा रहा है।
कांग्रेस नेता ने उपेक्षा का लगाया आरोप
कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष गुरूमीत सिंह मंगू ने फोटो वायरल को सही ठहराया है। उन्होने मीडिया को दिए बयान में कंहा है कि नरेन्द्र की कांग्रेस में उपेक्षा की गई थी। विधायक सिद्धार्थ तिवारी के परिवार के लोगो ने नरेन्द्र की उपेक्षा की थी। उन्हे राजनीति में आगे नही बढ़ने दिया। जिसका परिणाम यह फोटो कांड है। कांग्रेस नेता का यह बयान उनके ही पार्टी के कार्याे पर सवाल उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *