Mission Shakti New Phase: महिला सुरक्षा पर यूपी सरकार का विशेष ध्यान, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Mission Shakti New Phase : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की आवश्यकताओं और परीक्षाओं के समुचित संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जन शिकायतों और समस्याओं के समाधान में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री रविवार देर रात प्रदेश की कानून-व्यवस्था, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, आगामी त्योहारों की तैयारियों, बाढ़ की स्थिति, डेंगू नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे विषयों पर बोल रहे थे।

सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड सक्रिय किए जाएं।

आपको बता दें कि महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार बहुत सख्त है सीएम योगी ने महिलाओं को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वाड की गतिविधियों को सक्रिय किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी नवरात्रि में ‘मिशन शक्ति’ का नया चरण शुरू होने जा रहा है। सभी जिलों में इसकी तैयारी भव्यता से करें। त्योहारों पर पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए।

जन शिकायतों की रैंकिंग जारी | Mission Shakti New Phase

बैठक में, मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों की संभागवार, जिलावार, तहसीलवार, अंचलवार, रेंजवार, जिला पुलिस और थाना स्तर पर रैंकिंग जारी की। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पीड़ित की भावनाओं का सम्मान करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रामक रिपोर्ट दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

किसानों को खाद की कमी न होने दें। Mission Shakti New Phase

बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राहत कार्यों को और प्रभावी बनाया जाए तथा इसमें जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन अवश्य लिया जाए। उन्होंने बरसात के मौसम में बीमारियों की आशंका को देखते हुए नगर निकायों को जलभराव की तत्काल निकासी और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खरीफ मौसम के लिए उर्वरकों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में किसी भी किसान को उर्वरकों की कमी न हो, आपूर्ति श्रृंखला पर कड़ी निगरानी रखी जाए और कालाबाजारी या जमाखोरी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *