Miss Universe 2025 Future Opportunities Of Manika Vishwakarma: भले ही ताज ना मिला हो परंतु नए अवसरों के दरवाजे जरूर खुलेंगे

Miss Universe 2025 Future Opportunities Of Manika Vishwakarma

Miss Universe 2025 Future Opportunities Of Manika Vishwakarma: ब्यूटी पेजेंट में जीतना हर प्रतिभागी का सपना होता है। हालांकि मंच पर केवल एक ताज एक ही विनर को पहनाया जाता है। परंतु किसी भी ब्यूटी पेजेंट में जीतने वाला विनर ही नहीं लेकिन भाग लेने वाले प्रतिभागी भी अपनी पहचान बनाते हैं। और आज मनिका विश्वकर्मा भी उसी मोड़ पर खड़ी हैं। जी हां भले ही मनिका विश्वकर्मा को फाइनल 30 में शामिल नहीं किया गया, यह नतीजा थोड़ी देर के लिए निराशाजनक जरूर लग सकता है परंतु व्यक्तिगत रूप से देखे तो मनिका विश्वकर्मा के लिए संभावना का द्वार खुल चुका है।

Miss Universe 2025 Future Opportunities Of Manika Vishwakarma
Miss Universe 2025 Future Opportunities Of Manika Vishwakarma

अंतराष्ट्रीय लेवल पर पहचान बनाने का मौका

किसी भी बड़े मंच पर पहुंचना ही बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। हजारों लड़कियों के बीच चयनित होकर कंटेस्टेंट अपनी दावेदारी साबित करता है और मनिका विश्वकर्मा यह पहले ही कर चुकी हैं। नेशनल लेवल से निकलकर इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करना और वहां जाकर भारत का नाम रोशन करना अपने आप में बहुत बड़ी सफलता है। हालांकि पेजेंट जीतना हारना केवल एक नतीजा होता है। परंतु यह भी स्पष्ट है कि मनिका विश्वकर्मा अब लाइमलाइट में हैं लोग उन्हें जानने, पहचानने लगे हैं जो कि अपने आप में ही बहुत बड़ी ख्याति है।

मॉडलिंग, फ़िल्म, OTT और ब्रांड एंडोर्समेंट के दरवाजे खुले

बात करें मनिका विश्वकर्मा को मिलने वाले अवसरों की तो आने वाले समय में मनिका विश्वकर्मा के लिए इंडस्ट्री के दरवाजे खुल चुके हैं। पेजेंट में हिस्सा लेने वाली मॉडल्स को मॉडलिंग एजेंसियां चुटकियों में साइन कर लेती है। इन मॉडल को फैशन शो, प्रिंट शूट, ब्रांड फोटो शूट, रनवे मॉडलिंग जैसी अपॉर्चुनिटी मिलती है। इसके अलावा आजकल डिजिटल ब्रांड प्रमोशन भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में मनिका विश्वकर्मा बड़े-बड़े ब्रांड का चेहरा भी बन सकती है। हो सकता है आने वाले समय में वह हमें फैशन, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक और सोशल कैंपेन विज्ञापनों में दिखाई दे।

और पढ़ें: गुलशन देवैया और गिरिजा ओक अभिनीत सीरीज करती है मेंटल हेल्थ पर बात

इसके पहले भी कई बड़ी एक्ट्रेस ब्यूटी पेजेंट हारने के बाद इंडस्ट्री में धमाल मचा चुकी है और एक्टिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म से अपना काम दर्ज करवा चुकी है। हो सकता है मनिका विश्वकर्मा भी आगे चलकर ऐसा ही कोई काम करें। क्योंकि मनिका विश्वकर्मा पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की नजर बनी हुई है। आने वाले समय में मनिका विश्वकर्मा हमें टीवी शोस, म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म या वेब सीरीज में भी दिखाई दे सकती है।

कुल मिलाकर किसी भी प्रतियोगिता में हारना जीतना यह किस्मत की बात होती है। परंतु उस हर को भी किस प्रकार भुनाना है और किस प्रकार संभावनाओं को अवसर में बदलना है यह व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है। कई बार सबसे बड़ी उपलब्धियां हार के बाद ही जन्म लेती है और मनिका विश्वकर्मा ने पेजेंट के लिए अब तक जो यात्रा तय की है वह निश्चित ही उन्हें एक आत्मविश्वास और परिपक्व पर्सनालिटी के रूप में ढाल चुकी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *