MP: नाबालिग की कुल्हाड़ी से हत्या, शादी से इनकार करने पर नाराज था आरोपी

mp news

Jabalpur Murder Case: आरोपी राकेश सिंह ने नाबालिग के शादी से इनकार करने पर यह खौफनाक कदम उठाया। राकेश, जो नाबालिग के घर से मात्र 500 मीटर दूर रहता था, पहले भी उससे छेड़खानी कर चुका था। वारदात के बाद वह फरार है, और पाटन थाना व क्राइम ब्रांच पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। पुलिस के सामने नाबालिग के पिता ने चीख-चीखकर कहा, “अगर हमने उसकी बात को गंभीरता से लिया होता, लोक-लाज की परवाह न की होती, तो आज हमारी बेटी जिंदा होती।

Jabalpur Crime News: जबलपुर के सकरा गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में 17 साल की नाबालिग की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। आरोपी राकेश सिंह ने नाबालिग के शादी से इनकार करने पर यह खौफनाक कदम उठाया। राकेश, जो नाबालिग के घर से मात्र 500 मीटर दूर रहता था, पहले भी उससे छेड़खानी कर चुका था। वारदात के बाद वह फरार है, और पाटन थाना व क्राइम ब्रांच पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।

होनहार छात्रा की थी वकील बनने की ख्वाहिश

नाबालिग ने इसी साल 10वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी और 11वीं में दाखिला लिया था। पड़ोसियों के अनुसार, वह पढ़ाई में बहुत होशियार थी और लॉ की पढ़ाई कर वकील बनना चाहती थी। उसकी हत्या से पूरे गांव में मातम छाया है, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

रात में छत काटकर घर में घुसा आरोपी

नाबालिग अपनी दो छोटी बहनों के साथ सो रही थी। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे राकेश छत काटकर घर में घुसा और अंधेरे में छिपकर बैठ गया। जब नाबालिग वॉशरूम के लिए उठी, तो राकेश ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने गले और सीने पर तीन वार किए। नाबालिग की चीख सुनकर उसकी छोटी बहन जाग गई, जिसके बाद राकेश भाग निकला। परिजनों और गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आरोपी की धमकियां और छेड़खानी

राकेश गांव में मजदूरी करता था और नाबालिग को देखकर अक्सर छेड़खानी करता था। विरोध करने पर वह उसे स्कूल जाते वक्त उठा ले जाने की धमकी देता था। नाबालिग ने अपनी मां से इसकी शिकायत की थी, लेकिन मां ने सामाजिक मर्यादा के चलते चुप रहने की सलाह दी। जुलाई 2025 में राकेश ने नाबालिग की मां से उसकी शादी की बात की थी, लेकिन मां ने साफ मना कर दिया कि उनकी बेटी पढ़ाई करना चाहती है।

दो दिन पहले भी रोका था रास्ता

3 अगस्त को राकेश ने नाबालिग को स्कूल जाते वक्त रास्ते में रोका और शादी का प्रस्ताव रखा। नाबालिग ने इसे अनसुना कर दिया, लेकिन राकेश ने उसका पीछा किया और जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग ने यह बात मां को बताई, लेकिन मां ने फिर से पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी।

पांच बहनों में तीसरे नंबर की थी नाबालिग

नाबालिग पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी। पड़ोसियों ने बताया कि वह शांत स्वभाव की थी और घर से स्कूल के अलावा कहीं नहीं जाती थी। वह रोज 10 किलोमीटर बस से स्कूल जाती थी। 2024-25 में उसने 10वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की थी। शिक्षक भी उसकी पढ़ाई से बेहद प्रभावित थे।

पिता का दर्द: “लोक-लाज की परवाह न करते तो बेटी जिंदा होती”

पुलिस के सामने नाबालिग के पिता ने चीख-चीखकर कहा, “अगर हमने उसकी बात को गंभीरता से लिया होता, लोक-लाज की परवाह न की होती, तो आज हमारी बेटी जिंदा होती।” गांव में इस घटना से गम और गुस्से का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *