Milk Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी आम आदमी को दिया तगड़ा झटका, बढ़ा दिए दूध के दाम

Amul Milk Price Hike

Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के नतीजें आने से पहले अमूल ने आम आदमी को तगड़ा झटका दिया है। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन को कि अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की ब्रिकी करता है। उसने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक इजाफा करने का ऐलान किया है। अमूल की ओर से बढ़ाई गई दूध की कीमतों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इस बार फेडरेशन ने देशभर में दूध के दाम बढ़ाये हैं।

Also Read : जेल-बेल का खेल साइड में, AAP को बस ये नहीं करना था

लोगों के जेब पर पड़ेगा असर
जब सुबह-सुबह लोग दूध खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि अमूल दूध अब महंगा हो गया है। जिसके बाद उनके चेहरे पर मायूसी देखी। हो भी क्यों न क्योंकि उनके महीने के बजट पर असर पड़ने वाला है। ग्राहकों का कहना है कि जब वह दूध खरीदने के लिए दुकान पहुंचे तो उन्हें पता चला कि दूध के दाम बढ़ चुके हैं। बतादें कि अमूल ने अपने आधा लीटर के पैकेट पर एक रुपए बढ़ाया है, जबकि गाय के दूध पर प्रति लीटर 1 रुपए का इजाफा किया है। इस तरह से आधा किलो पर भी एक रुपया और एक किलो के पैकेट पर भी एक रुपये लीटर की बढ़ोतरी की गई है। भोपाल के नेहरू नगर में रहने वाले एक ग्राहक ने बताया कि, ”वो रोजाना 3 लीटर गाय का दूध लेते हैं, जिसके 168 रुपए देते, लेकिन अब 171 रुपए यानी 3 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं। ये रोजमर्रा की जरूरत वाली चीज है, जिससे समझौता भी नहीं किया जा सकता है।

Also Read : अरुणाचल में BJP और सिक्किम में SKM की बन रही सरकार! अरुणाचल में भाजपा की 10 सीटों में निर्विरोध जीत

अमूल ने दिया ये तर्क
वहीं, अमूल के प्रबंधन का कहना है कि, “लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इसके अलावा दूसरे सामानों के भी दाम बढ़ रहे हैं। इलेक्शन के बीच अचानक दूध के दाम नहीं बढ़ा सकते, इसलिए जैसे ही इलेक्शन खत्म हुए हमने दूध के दाम बढ़ा दिए।” हालांकि, मदर डेयरी ने अभी दूध के दाम नहीं बढ़ाये हैं। अमूल द्वारा दूध के दाम बढ़ाये जाने के बाद मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा कर दी है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *