CSK Won the Match : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीएसके के होम ग्राउंड चेपक पर खेला गया। एक मैच के बैन के कारण हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेले और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को सीजन के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।
मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली। CSK Won the Match
मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं, दीपक चाहर 15 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट लिए। वहीं, खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। सीएसके ने यह लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से रचिन रविंद्र 45 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। वह टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 53 रनों की शानदार पारी खेली।
Read Also : INDIANS VS SUPER KINGS: मुंबई पर भारी पड़ी चेन्नई की चुनौती!
लक्ष्य का पीछा करते हुए रचिन रविंद्र ने अहम भूमिका निभाई।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस मैच में 156 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसने 11 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और टीम को इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। गायकवाड़ 26 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
रचिन ने जडेजा के साथ 36 रनों की साझेदारी की। CSK Won the Match
इसके बाद अचानक उसने अपने अगले तीन विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए, जिसमें शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम कुरेन के विकेट शामिल थे। रचिन ने एक छोर से पारी को संभालते हुए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर निर्णायक छठे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। इस मैच में जब जडेजा 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए तो उस समय सीएसके को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी। इसके बाद रचिन को धोनी का साथ मिला जिसमें दोनों 5 गेंद पहले ही टीम को इस मैच में जीत दिलाकर लौटे। रचिन के बल्ले से 45 गेंदों पर 65 रनों की पारी देखने को मिली।
Read Also : CSK vs MI IPL Cricket Match Score : नूर अहमद ने आगे नहीं चले Mumbai Indians के बल्लेबाज,155 रन पर ढेर हुई MI