MHCU Upcoming Projects: रोमांटिक एक्शन और कॉमेडी मूवी के बीच बॉलीवुड ने पिछले कुछ समय से ऐसी करवट ली है कि अब नए-नए फ्लेवर्स जनता को परोसे जा रहे हैं। और इसी में एक महत्वपूर्ण फ्लेवर है हॉरर कॉमेडी का। जी हां, बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी दर्शकों को काफी लुभा रही है और इसी के चलते Madock films ने MHCU ने नया हॉरर कॉमेडी ब्रांड ही लॉन्च कर दिया है। यह ब्रांड एक के बाद एक यह प्रोडक्शन हाउस दमदार हॉरर कॉमेडी मूवी परोस रहा है।

MHCU के आने वाले नए प्रोजेक्ट और स्टार कास्ट
बॉलीवुड का अपना हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स MHCU सफलता के नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। और आज के इस हम इस लेख में आपको MHCU के आने वाले उन प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे जिनकी कास्टिंग पूरी हो चुकी है और शूटिंग स्टार्ट होने जा रही है-
शक्ति शालिनी
हाल ही में आई फिल्म थामा की धमाकेदार सफलता के बाद जब फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया कि एमएचसीयू की अगली आने वाली फिल्म शक्ति शालिनी में अनीत पड्डा आएंगी तो सैयारा स्टार का स्वागत करते हुए आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर कहा “mhcu में अब पंजाबियों की एंट्री हो चुकी है।” शक्ति शालिनी की जनवरी 2026 में शूटिंग भी शुरू हो जाएगी फिल्म की रिलीज डेट दिसंबर 2026 तय की गई है।
भेड़िया 2
अमर कौशिक ने महाअवतार परशुराम प्रोजेक्ट रोक कर भेड़िया टू का काम शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि पहले जहां भेड़िया MHCU से हटने वाली थी वहीं अब भेड़िया एक अलग थीम के साथ एमएचसीयू में फिर से जुड़ गई है। थामा और स्त्री 2 में वरुण धवन के कैमियो को मिले रिस्पांस को देखने के बाद भेड़िया 2 पर काम शुरू हो गया है।
और पढ़ें: बॉलीवुड के टैलेंटेड म्यूज़िक कम्पोजर हुये रेप केस में अंदर
चामुंडा
चामुंडा फिल्म भेड़िया 2 के बाद आएगी लेकिन इस फिल्म पर काम थामा से पहले से चल रहा है। इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट एमएचसीयू यूनिवर्स में एंट्री करने जा रही हैं। पहले यह फिल्म थामा से पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन MHCU में अक्षय कुमार की एंट्री होने के बाद इस फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है।
स्त्री 3
स्त्री फ्रेंचाइजी वह मील का पत्थर था जिसकी वजह से MHCU की शुरुआत हुई। इसलिए मेकर्स ने स्त्री 3 को भी उतना ही बड़ा इवेंट बनाना चाहते हैं जितना बड़ा इवेंट MCU ने आयरन मैन 3 फिल्म को बनाया था।
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी एक बार फ़िर से चंदेरी के शैतानों से लड़ती दिखाई जाएगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है।बात तो यहां तक हो रही है कि स्त्री 3 में एमएसयू के थानोस विलन की तरह mhcu के सबसे बड़े विलेन की पहचान उजागर की जाएगी और बहुत मुमकिन है की यह किरदार शाहरुख खान निभाएं।
महामुंज्या
यह मुंज्या का सीक्वल होने वाला है, इसमें एक बार फिर से हमको अभय दिखाई देंगे। लेकिन जैसी खबरें आ रही हैं उसे हिसाब से इस फिल्म के लिए एक और एक्ट्रेस को भी साइन किया जा रहा है। जहां अभय और शरवारी अपने किरदार दोहराते नज़र आयेंगे वही नई एक्ट्रेस का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है। महामुंज्या महायुद्ध सीरीज होने शुरू होने से पहले की आखिरी मूवी होगी। MHCU का फेस 1 महायुद्ध की दो फिल्मों के साथ खत्म हो जाएगा।
