Site icon SHABD SANCHI

Methi Water Benefits : मेथी पानी से कम करें लटका हुआ मोटापा 

Methi Water Benefits : घर की रसोई में मौजूद मसाले केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते बल्कि सेहत का खजाना भी है। यहां हम बात मेथी दाने की कर रहें हैं। मेथी के सेवन से वजन को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। अगर लटके हुए मोटापे से परेशान हैं तो मेथी पानी से लाभ मिलता है। मेथी पानी के सेवन से मोटापा कम हो जाता है। बस मेथी पानी पीने का सही तरीका पता होना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको मेथी पानी पीने के लाभ बताएंगे, जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करता है।

मोटापा कम करता है मेथी पानी (Methi Water Benefits)

मेथी पानी शरीर के कई रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें रोगों से लड़ने की क्षमता होती है। सुबह खाली पेट मेथी पानी पीने से बढ़ी हुई चर्बी पिघल जाती है और मोटापा से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा मेथी पानी एक औषधि की तरह काम करती है, जो कई बीमारियों को दूर करती है। मेथी में मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए लाभकारी होते हैं। मोटापा को दूर करने के लिए मेथी पानी को सुबह खाली पेट सही तरीके से पीना चाहिए।

मेथी पानी कैसे पिएं

मेथी पानी पीने का लाभ (Methi Water Benefits) तभी मिलता है जब इसे सही तरीके से पिया जाए। मेथी पानी बनाने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच मेथी पाउडर दाना डालें। इसे रात भर के लिए भिगो कर छोड़ दें। सुबह इस पानी में भीगी हुई मेथी को उसी पानी के साथ उबाल लें। अब इसे छान कर गुनगुना कर के पिएं।

Also Read : Cucumber Side Effects : रात में भूल से न खाएं खीरा, सेहत पर पड़ता है दुष्प्रभाव

मेथी पानी पीने के लाभ (Methi Water Benefits)

मेथी पानी के सेवन से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। क्योंकि मेथी पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। ये एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद मिलती हैं।

मेथी पानी पीने से वजन तो कम होता ही है और साथ में पाचन भी दुरस्त रहता है। इसके अलावा मेथी पानी के सेवन से पेट की सभी प्रकार की समस्याओं से निजात मिलता है। मेथी पानी से गैस, कब्ज और अपच से भी राहत मिलती है।

मेथी पानी में मौजूद क्रोमियम होता है जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करता है। मेथी पानी डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी मददगार होता है।

मेथी का पानी मुंहासे की समस्याओं को कम करता है। मेथी पानी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे की समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Also Read : Deficiency of Calcium : रोज झड़ रहें हैं बाल तो शरीर में हैं कैल्शियम की कमी

कौन नहीं पी सकता मेथी पानी

मेथी की तासीर काफी गर्म होती है। इसलिए मेथी का पानी ऐसे किसी भी रोगी को नहीं पीना चाहिए कि जिसका हाल ही में ऑपरेशन हुआ हो।

इसके अलावा अगर कोई किसी भी प्रकार की दवा का सेवन करता हो उसे मेथी का पानी नहीं पीना चाहिए।

गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मेथी का पानी नहीं पीना चाहिए। इससे बच्चे को नुकसान पहुंचता है।

Exit mobile version