Maihar News: मैहर में दर्शन कर लौट रहे नागपुर परिवार की मर्सिडीज कार बनी आग का गोला, सभी यात्री बाल-बाल बचे

Mercedes car becomes ball of fire in Maihar

Mercedes car becomes ball of fire in Maihar: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने आए नागपुर के एक परिवार के साथ बड़ा हादसा टल गया। उनकी लग्जरी मर्सिडीज कार चलते-चलते अचानक आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी 6 लोग समय पर बाहर निकल आए और सुरक्षित बच गए। यह दिल दहला देने वाली घटना नेशनल हाईवे-30 पर हरदुआ के पास शुक्रवार देर रात हुई। नागपुर निवासी देवेश अपने परिवार के चार सदस्यों पत्नी, बच्चे और अन्य परिजन और एक साथी के साथ मर्सिडीज कार से मैहर पहुंचे थे। मां शारदा के दर्शन पूजन के बाद वे कार से मैहर शहर और आसपास के क्षेत्रों में घूमने निकले थे।

अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। सतर्कता दिखाते हुए देवेश ने कार रोकी और सभी यात्रियों ने तुरंत वाहन से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते-ही-देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। हाईवे पर आग की ऊंची लपटें और घना धुआं देख वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कई घंटों तक ठप रहा।

फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से काबू पाई आग
घटना की सूचना मिलते ही मैहर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक करोड़ों रुपये की लग्जरी कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और हाईवे को सामान्य किया।

शॉर्ट सर्किट की आशंका
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जो लग्जरी वाहनों में कभी-कभी तकनीकी खराबी के चलते होता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। परिवार के सदस्य सदमे में हैं, लेकिन सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। वे दर्शन की यात्रा पर आए थे और यह हादसा उनकी खुशी भरी यात्रा को डरावना बना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *